Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्म:ट्विंकल के लिए ऑटो ड्राइवर बने अक्षय,बॉक्स ऑफिस पर हिट रानी

Qफिल्म:ट्विंकल के लिए ऑटो ड्राइवर बने अक्षय,बॉक्स ऑफिस पर हिट रानी

अमिताभ बच्चन ने ‘शूबाइट’ रिलीज करने की मांग की 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंजाद में 
i
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंजाद में 
फोटो:Twitter

advertisement

ट्विंकल के लिए ऑटो ड्राइवर बने अक्षय

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार रविवार सुबह अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के लिए ऑटो ड्राइवर बन गए. अक्षय ट्विंकल के साथ ऑटो की सवारी करते नजर आए .

देखें तस्वीर:

ट्विंकल ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा-

, “मेरा परफेक्ट संडे, जो कुछ लोगों को देखने में थोड़ा अजीब लगेगा. सुबह 4 बजे जगना, ढाई घंटे बिना किसी रुकावट के लिखने का समय, अपने प्यारे डॉग के साथ एक वॉक और क्यूट रिक्शा ड्राइवर के साथ मस्ती, सभी काम सुबह 9 बजे से पहले

तस्वीर में अक्षय रिक्शा चलाते हुए नजर आ रहे हैं जबकि ट्विकंल पीछे पैसेंजर सीट पर बैठी हैं.

यह भी पढ़ें: आमिर खान ने कैसे बढ़ाया चीन में बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज?

शादीशुदा होने का बॉक्स ऑफिस पर नहीं पड़ता असर : रानी

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपनी फिल्म 'हिचकी' पर मिल रही प्रतिक्रियाओं पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दर्शकों के प्यार ने यह साबित कर दिया है कि अच्छी फिल्में और प्रेजेंटेशन से फर्क पड़ता है, माता-पिता के नाम या शादीशुदा होने का कोई असर नहीं पड़ता. इस फिल्म ने पहले दिन 3.3 करोड़ रुपये की कमाई की.

इस प्रतिक्रिया से खुश रानी ने कहा,

“जिंदगी भर मैंने अपनी फिल्मों के जरिए मनोरंजन का, अपने दर्शकों और प्रशंसकों में प्यार बांटने की कोशिश की . उनकी खुशी से मुझे खुशी मिलती है, प्रेरणा मिलती है. कल भी मुझे वही महसूस हुआ जैसा पहली फिल्म की रिलीज के वक्त हुआ था.”

उन्होंने कहा, "कल मैं घबराई हुई और बेचैन थी. अभिनय मेरा पहला प्यार है. सेट पर मुझे जो खुशी मिलती है वैसी और कहीं नहीं मिल सकती."
दो साल की बेटी आदिरा की मां रानी ने कहा कि उन्होंने मातृत्व को प्राथमिकता दी. इसीलिए फिल्मों में वापसी करने से पहले चार साल उन्होंने परिवार को समय दिया.

रानी ने कहा कि दर्शकों ने कामकाजी मां को स्वीकार किया है और वे उनके प्रति हमेशा आभारी रहेंगी.

'हिचकी' में रानी ने नैना माथुर का किरदार निभाया है जो 'टौरेट सिंड्रोम' से पीड़ित है, जिसके कारण उसे बार-बार हिचकी आती है. सिद्धार्थ पी. मलहोत्रा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में इस बात पर ध्यान दिया गया है कि अपनी कमियों को अवसरों में बदलकर सफलता हासिल की जा सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टाइगर के जबरदस्त स्टंट से भरपूर 'बागी 2' का एक्शन प्रोमो

'बागी 2' का एक नया वीडियो जारी हुआ है. बेहतरीन एक्शन के लिए पहचाने जाने वाले टाइगर श्रॉफ और 'बागी 2' की टीम की कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण साफ नजर आ रही है. 'बागी 2' में एक्शन प्रेमियों को पावर-पैक स्टंट और कई प्रकार के एक्शन सीन देखने मिलेंगे.
'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ 'बागी' की तुलना में ज्यादा मस्कुलर अवतार में नजर आएंगे. इसके साथ ही एक्शन का डोज भी डबल होगा.
टाइगर कहा, "किरदार के लिए मुझे मस्कुलर बॉडी बनाने की जरूरत थी, जिसके लिए मुझे मार्शल आर्ट और कई हथियारों को चलाना सीखना पड़ा."

साजिद नाडियाडवाला के साथ इससे पहले 'बागी' और 'हीरोपंती' में काम करने वाले टाइगर श्रॉफ ने कहा, "साजिद सर के साथ काम करना एक आशीर्वाद की तरह है, एक तरह से उन्होंने मुझे जीवन दिया है. मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा."

साजिद नाडियाडवाला की इस बिग बजट फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएगी. इसके साथ ही फिल्म में मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.
साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो की को-प्रोडेक्शन 'बागी 2' को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रजेंट करेगा. अहमद खान की ये फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी.

अमिताभ बच्चन ने ‘शूबाइट’ रिलीज करने की मांग की, ये है वजह...

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने लंबे वक्‍त से लटकी विवादित फिल्म 'शूबाइट' को रिलीज करने की मांग की है. बिग बी ने निर्माताओं-प्रोड्यूसरों से इसे रिलीज करने की गुजारिश की है.

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके कहा, ''प्लीज...प्लीज...प्लीज... यूटीवी और डिज्नी या जिसके पास भी ये फिल्म है, इसे रिलीज कर दें!! इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की गई है..क्रिएटिविटी खत्म न करें.!!

बिग बी के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर सैकड़ों लोगों ने भी कमेंट करके इस बारे में आवाज उठाई है. लोगों ने भी कहा, 'हम इस फिल्म को देखना चाहते हैं. कृपया इसे रिलीज करें.'

क्या है फिल्म का विवाद?

फिल्म 'शूबाइट' की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन दो प्रोड्यूसर के बीच विवाद के चलते ये रिलीज नहीं हो सकीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब दस साल पहले 'पर्सेप्ट पिक्चर कंपनी' ने 'जॉनी वॉकर' नाम से एक फिल्म को रिलीज करने वाली थी. जाने-माने डायरेक्टर शूजित सरकार ने पर्सेप्ट पिक्टर कंपनी के साथ फिल्म बनाने का फैसला किया था, लेकिन किसी कारण से फिल्म नहीं बन पाई.

बताया जा रहा है कि शूजित सरकार इस फिल्म पर काफी लंबे समय से काम कर रहे थे. उन्होंने फिल्म का नाम बदलकर 'शूबाइट' रख दिया और 'यूटीवी मोशन पिक्चर्स' के साथ मिलकर फिल्म बनाई. फिर 'पर्सेप्ट पिक्चर' ने 'यूटीवी मोशन पिक्चर्स' पर केस कर दिया और फिल्म की रिलीज रोक दी गई.

लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद साल 2012 में केस बंद हो गया. इसके साथ ही 'शूबाइट' का मामला भी ठंडा पड़ गया. हालांकि शूजित सरकार ने बाद में 'विक्की डोनर', 'मद्रास कैफे', 'पीकू' जैसी कई फिल्मों को डायरेक्ट किया.

क्या है फिल्म में खास?

शूजित सरकार ने फिल्म 'शूबाइट' को डायरेक्ट किया है और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं. फिल्म में अमिताभ के अलावा सारिका, दीया मिर्जा, जिमी शेरगिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार भी अहम किरदार में हैं.

'शूबाइट' एक 60 साल के ऐसे शख्स की कहानी है, जो खुद की तलाश के लिए एक सफर पर निकल पड़ता है.

अब बिग बी ने निर्माताओं-प्रोड्यूसरों से आपसी मतभेद को दरकिनार कर फिल्म को ठंडे बस्ते से निकालने और रिलीज की मंजूरी देने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: हिचकी रिव्यू: कमबैक के बाद कैसा होगा रानी मुखर्जी का अंदाज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT