Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: आद‍ित्य पंचोली के खिलाफ शिकायत, कंगना ने सुनाया अपना दर्द

Qफिल्मी: आद‍ित्य पंचोली के खिलाफ शिकायत, कंगना ने सुनाया अपना दर्द

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
i
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

कार मैकेन‍िक ने आद‍ित्य पंचोली के ख‍िलाफ दर्ज कराई शिकायत

बॉलीवुड एक्टर आद‍ित्य पंचोली एक बार फिर सुर्खियों में हैं. एक कार मैकेन‍िक ने मुंबई के वर्सोवा पुल‍िस स्टेशन में आद‍ित्य पंचोली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कार मैकेन‍िक ने आरोप लगाया है कि एक्टर ने अपनी कार रिपेयरिंग कराने के पैसे नहीं दिए और जब मैकेन‍िक ने मेहनताना मांगा तो जान से मारने की धमकी दी.

एएनआई के मुताब‍िक, पंचोली पर कार रिपेयर का 2.82 लाख रुपये का बिल बना था. जब मैकेनिक ने इन्हीं रुपयों को मांगा तो पंचोली ने धमकी दी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

फिल्म सेट पर कई एक्टरों ने प्रताड़ित किया: कंगना

फोटो:Twitter 

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बताया कि फिल्म सेट पर उन्हें एक्टरों से कई बार उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है. लेकिन उन्होंने ‘मी टू' अभियान के तहत आवाज नहीं उठाई क्योंकि ये अनुभव शारीरिक नहीं थे, बल्कि भयभीत करने वाले और अपमानजनक थे. कंगना ने कहा कि उत्पीड़न किसी भी स्तर पर हो सकता है और उन्होंने अपने करियर में कई लोगों के बुरे व्यवहार का सामना किया है.

मुझे सेट पर छह घंटे तक इंतजार कराया जाता, मुझे जानबूझकर गलत समय दिया जाता ताकि मुझे इंतजार करना पड़े, मुझे हमेशा गलत तारीखें बताई जाती ताकि मेरे हाथ से मौका निकल जाए और फिर ये एक्टर लोग एंड मौके पर शूटिंग रद्द कर देते थे.
कंगना रनौत, एक्ट्रेस

फिल्म ‘क्वीन' की अदाकारा ने कहा, ‘‘मेरे खिलाफ गुटबाजी करना और मुझे फिल्म से जुड़ कार्यक्रमों में ना बुलाना, मेरे बिना फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर देना और फिर मुझे बताए बिना मेरी आवाज मेरी अनुमति के बगैर किसी और से डब करा देना, जो किसी भी अदाकार के मूलभूत अधिकार का उल्लंघन है.''

Total Dhamaal के ट्रेलर में दिखा टोटल धमाल

अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और रितेश देशमुख की मल्टीस्टारर फिल्म ‘टोटल धमाल’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है. अपनी पिछली दो फिल्मों की ही तरह इस फिल्म में भी सभी सितारे करोड़ों के खजाने के पीछे भागते नजर आएंगे. ऑडियंस माधुरी दीक्षित को काफी टाइम बाद फुल कॉमेडी करते देखेगी.

इस फिल्म की सबसे खास बात है माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर का लंबे समय बाद पर्दे पर दिखाई देना. इसके अलावा फिल्म में एक खास स्टार की भी है. हॉलीवुड की एनिमल एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. इस मशहूर हॉलीवुड एनिमल एक्ट्रेस का नाम क्रिस्टल है. क्रिस्टल एक कैपुचिन ब्रीड की बंदरिया है, जो आम तौर पर अमेरिका में पाई जाती है. ये फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

करीना कपूर का लोकसभा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं

खबरें थीं कि करीना भोपाल से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी(फोटो: द क्विंट)

लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही अलग-अलग चेहरों के चुनाव में उतरने के चर्चे शुरू हो जाते हैं. हाल ही में खबर आई थी कि एक्ट्रेस करीना कपूर खान आम चुनाव में भोपाल से उम्मीदवार बन सकती हैं. लेकिन करीना के चुनाव लड़ने की खबरों पर खुद ही विराम लगा दिया है.

करीना ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि फिल्में उनकी प्राथमिकता हैं और हमेशा रहेंगी. उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा, "इन रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है. मुझे इसके लिए किसी ने अप्रोच नहीं किया है. मेरी प्राथमिकता फिल्में हैं और वही रहेंगी.”

अनुपम खेर ने की विकी कौशल की तारीफ, हो गए ट्रोल

अनुपम खेर ने विकी कौशल को उनकी फिल्म ‘उरी’ की सक्सेस पर तारीफ की. लेकिन खेर की ये तारीफ विकी कौशल के फैंस को पसंद नहीं आई. विकी को ‘एक्टर्स वर्ल्ड’ में स्वागत करने के लिए अनुपम खेर ट्रोल हो गए. उनके फैंस ने खेर को जवाब दिया कि विकी ने पहली फिल्म से ही अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. ऐसे में ‘उरी’ के बाद उन्हें इस ग्रुप में शामिल करने का क्या मतलब है?

खेर ने तारीफ करते हुए ट्वीट में कहा था-

डियर विकी कौशल! ‘एक्टर्स वर्ल्ड’ में स्वागत है. #उरीदसर्जिकलस्ट्राइक में तुम शानदार थे. रियल, गटसी और परफॉर्मर. याद रखना! तुम खुद अपने कॉम्पटिशन हो. जितनी नौकरी मुश्किल होगी, उतना ज्यादा एक्सप्लोर करोगे. प्यार और दुआएं हमेशा.

बता दें, ‘उरी’ 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 2019 की पहली फिल्म बन गई है. वहीं ‘उरी’ के साथ रिलीज हुई ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ अभी तक 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. इतने प्रमोशन के बीच रिलीज हुई ‘एक्सीडेंटल पीएम’ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन कमजोर स्टोरी के कारण फिल्म ऑडियंस को थियेटर तक खींचने में नाकाम रही.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT