advertisement
बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली एक बार फिर सुर्खियों में हैं. एक कार मैकेनिक ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में आदित्य पंचोली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कार मैकेनिक ने आरोप लगाया है कि एक्टर ने अपनी कार रिपेयरिंग कराने के पैसे नहीं दिए और जब मैकेनिक ने मेहनताना मांगा तो जान से मारने की धमकी दी.
एएनआई के मुताबिक, पंचोली पर कार रिपेयर का 2.82 लाख रुपये का बिल बना था. जब मैकेनिक ने इन्हीं रुपयों को मांगा तो पंचोली ने धमकी दी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बताया कि फिल्म सेट पर उन्हें एक्टरों से कई बार उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है. लेकिन उन्होंने ‘मी टू' अभियान के तहत आवाज नहीं उठाई क्योंकि ये अनुभव शारीरिक नहीं थे, बल्कि भयभीत करने वाले और अपमानजनक थे. कंगना ने कहा कि उत्पीड़न किसी भी स्तर पर हो सकता है और उन्होंने अपने करियर में कई लोगों के बुरे व्यवहार का सामना किया है.
फिल्म ‘क्वीन' की अदाकारा ने कहा, ‘‘मेरे खिलाफ गुटबाजी करना और मुझे फिल्म से जुड़ कार्यक्रमों में ना बुलाना, मेरे बिना फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर देना और फिर मुझे बताए बिना मेरी आवाज मेरी अनुमति के बगैर किसी और से डब करा देना, जो किसी भी अदाकार के मूलभूत अधिकार का उल्लंघन है.''
अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और रितेश देशमुख की मल्टीस्टारर फिल्म ‘टोटल धमाल’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है. अपनी पिछली दो फिल्मों की ही तरह इस फिल्म में भी सभी सितारे करोड़ों के खजाने के पीछे भागते नजर आएंगे. ऑडियंस माधुरी दीक्षित को काफी टाइम बाद फुल कॉमेडी करते देखेगी.
इस फिल्म की सबसे खास बात है माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर का लंबे समय बाद पर्दे पर दिखाई देना. इसके अलावा फिल्म में एक खास स्टार की भी है. हॉलीवुड की एनिमल एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. इस मशहूर हॉलीवुड एनिमल एक्ट्रेस का नाम क्रिस्टल है. क्रिस्टल एक कैपुचिन ब्रीड की बंदरिया है, जो आम तौर पर अमेरिका में पाई जाती है. ये फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होने वाली है.
लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही अलग-अलग चेहरों के चुनाव में उतरने के चर्चे शुरू हो जाते हैं. हाल ही में खबर आई थी कि एक्ट्रेस करीना कपूर खान आम चुनाव में भोपाल से उम्मीदवार बन सकती हैं. लेकिन करीना के चुनाव लड़ने की खबरों पर खुद ही विराम लगा दिया है.
करीना ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि फिल्में उनकी प्राथमिकता हैं और हमेशा रहेंगी. उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा, "इन रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है. मुझे इसके लिए किसी ने अप्रोच नहीं किया है. मेरी प्राथमिकता फिल्में हैं और वही रहेंगी.”
अनुपम खेर ने विकी कौशल को उनकी फिल्म ‘उरी’ की सक्सेस पर तारीफ की. लेकिन खेर की ये तारीफ विकी कौशल के फैंस को पसंद नहीं आई. विकी को ‘एक्टर्स वर्ल्ड’ में स्वागत करने के लिए अनुपम खेर ट्रोल हो गए. उनके फैंस ने खेर को जवाब दिया कि विकी ने पहली फिल्म से ही अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. ऐसे में ‘उरी’ के बाद उन्हें इस ग्रुप में शामिल करने का क्या मतलब है?
खेर ने तारीफ करते हुए ट्वीट में कहा था-
बता दें, ‘उरी’ 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 2019 की पहली फिल्म बन गई है. वहीं ‘उरी’ के साथ रिलीज हुई ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ अभी तक 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. इतने प्रमोशन के बीच रिलीज हुई ‘एक्सीडेंटल पीएम’ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन कमजोर स्टोरी के कारण फिल्म ऑडियंस को थियेटर तक खींचने में नाकाम रही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)