advertisement
रजनीकांत की फिल्म 'काला' अब कानूनी विवाद में उलझती हुई नजर आ रही है. दरअसल मुंबई की एक जर्नलिस्ट का दावा है कि फिल्म में रजनीकांत जिस आदमी जवाहर नडार का किरदार निभा रहें हैं वो रियल लाइफ में उनके पिता थिरावियम नडार ही हैं.
जर्नलिस्ट ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ मानहानि की शिकायत की है. उनका कहना है कि फिल्म में उनके पिता के किरदार को निगेटिव दिखाया जा रहा है. तीन पन्ने की शिकायत में उन्होंने काला के निर्माताओं से लिखित माफी मांगने के साथ ही 101 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग भी की है.
एक्टर अरमान कोहली की अपनी गर्लफ्रेंड मीनू रंधावा के साथ मारपीट की खबरें सामने आईं हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मीनू को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है घटना के बाद मीनू ने अरमान के खिलाफ सांता क्रूज (पश्चिम) पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है.
सुत्रों के मुताबिक पुलिस ने अरमान के आईपीसी सेक्शन 326 के तरह केस दर्ज किया है.
अभिनेता रणवीर सिंह की नानी का देहांत हो गया. रणवीर ने नानी के निधन के बाद अपने सभी शूटिंग शेड्यूल और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया है. सोमवार दोपहर को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में स्विट्जरलैंड पर्यटन के लिए रणवीर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होना था. लेकिन अब इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.
दरअसल रणवीर की नानी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. दीपिका पादुकोण भी जनवरी में उनसे मिलने अस्पताल गई थीं. एक बार रणवीर ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि वे अपनी नानी के बेहद करीब हैं. यहां तक कि उन्होंने अपनी नानी की तुलना ऑक्सीजन और पानी से भी की थी. ग्रेजिया को दिए एक इंटरव्यू में रणवीर ने अपनी नानी के महत्व का जिक्र किया था.
बता दें कि रणवीर सिंह रोहित शेट्टी-करण जौहर की फिल्म 'सिम्बा' और जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में नजर आएंगे.
देश के पहले 120 दिनों के फिटनेस फेस्टिवल 'मिशन फिट इंडिया' को यहां फीवर एम, एफटीसी और माई एफएम ने मिलकर लांच किया, जिसे बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने लीड किया. इस मौके पर स्वामी रामदेव और पतंजलि के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद थे. यह 120 दिनों का फिटनेस फेस्टिवल है, जिसे चार चरणों में बांटा गया है और देश के 43 शहरों में इसका आयोजन किया जाएगा.
इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा,
उन्होंने कहा कि मिशन फिट इंडिया अभियान का लक्ष्य सभी इंडियन को फिट रहने के लिए प्रेरित करना और इस जटिल धारणा को चुनौती देना है कि स्वस्थ होना जटिल, समय लेनेवाला और कठिन है.
इस मौके पर बाबा रामदेव ने
मिशन फिट इंडिया के चार चरणों में - फिट बेसिक्स, सुनील की सेना, फिटनेस वार्स और फिनाले शामिल है.
सुनील शेट्टी ने मिशन फिट इंडिया के बारे में कहा, "स्वास्थ्य एक ऐसा क्षेत्र हैं, जहां इस देश में अभी तक ठोस प्रयास नहीं किया गया है. हालांकि इस पीढ़ी को फिट होने के बारे में हमेशा चिंता होती है, लेकिन सही मार्गदर्शन की कमी औरप गलत मिथकों और धारणाओं के कारण लोग सही दिशा में सक्रिय कदम नहीं उठा पाते हैं. इस मिशन का लक्ष्य देश के हर नागरिक के लिए फिटनेस को सरल बनाना है."
यह भी पढें: Qपटनाः कृषि मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज, बिहार की बेटी NEET टॉपर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)