Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: विवादों में रजनीकांत की ‘काला’, अरमान कोहली पर केस

Qफिल्मी: विवादों में रजनीकांत की ‘काला’, अरमान कोहली पर केस

रणवीर सिंह की नानी का निधन, ‘मिशन फिट इंडिया’ : स्वामी रामदेव, बालकृष्ण और सुनील शेट्टी ने मिलाया हाथ

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
एटरटनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
i
एटरटनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
फोटो:Twitter 

advertisement

रजनीकांत की 'काला' कानूनी विवाद में उलझी,101 करोड़ का मांगा हर्जाना

रजनीकांत की फिल्म 'काला' अब कानूनी विवाद में उलझती हुई नजर आ रही है. दरअसल मुंबई की एक जर्नलिस्ट का दावा है कि फिल्म में रजनीकांत जिस आदमी जवाहर नडार का किरदार निभा रहें हैं वो रियल लाइफ में उनके पिता थिरावि‍यम नडार ही हैं.

रजनीकांत की फिल्म का पोस्टर (फोटोः पोस्टर)

जर्नलिस्ट ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ मानहानि‍ की शिकायत की है. उनका कहना है कि फिल्म में उनके प‍िता के किरदार को न‍िगेट‍िव दिखाया जा रहा है. तीन पन्ने की शिकायत में उन्होंने काला के निर्माताओं से लिख‍ित माफी मांगने के साथ ही 101 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग भी की है.

एक्टर अरमान कोहली ने गर्लफ्रेंड से की मारपीट, एफआईआर दर्ज

एक्टर अरमान कोहली की अपनी गर्लफ्रेंड मीनू रंधावा के साथ मारपीट की खबरें सामने आईं हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मीनू को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है घटना के बाद मीनू ने अरमान के खिलाफ सांता क्रूज (पश्चिम) पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है.

अरमान कोहलीफोटो:Twitter 

सुत्रों के मुताबिक पुलिस ने अरमान के आईपीसी सेक्शन 326 के तरह केस दर्ज किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रणवीर सिंह की नानी का निधन, उनके लिए थीं ‘ हवा और पानी’

अभिनेता रणवीर सिंह की नानी का देहांत हो गया. रणवीर ने नानी के निधन के बाद अपने सभी शूटिंग शेड्यूल और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया है. सोमवार दोपहर को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में स्विट्जरलैंड पर्यटन के लिए रणवीर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होना था. लेकिन अब इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.

नानी के बेहद करीब थे रणवीर

दरअसल रणवीर की नानी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. दीपिका पादुकोण भी जनवरी में उनसे मिलने अस्पताल गई थीं. एक बार रणवीर ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि वे अपनी नानी के बेहद करीब हैं. यहां तक कि उन्होंने अपनी नानी की तुलना ऑक्सीजन और पानी से भी की थी. ग्रेजिया को दिए एक इंटरव्यू में रणवीर ने अपनी नानी के महत्व का जिक्र किया था.

“मैं अपनी नानी के बहुत करीब हूं. वह मेरे लिए उतनी ही जरुरी हैं जैसे ऑक्सीजन और पानी. मैं अपने फैंस, फैमिली और सबके साथ बड़े प्यार से मिलता हूं, क्योंकि मेरी परवरिश ऐसी ही हुई है. और इसमें मेरी नानी का हाथ बहुत बड़ा योगदान है. मेरी नानी ने मुझे बहुत प्यार और दुलार दिया. मेरे घर में ऐसा ही माहौल था.”
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह ने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.(फोटो: Twitter/RanveerOfficial)

बता दें कि रणवीर सिंह रोहित शेट्टी-करण जौहर की फिल्म 'सिम्बा' और जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में नजर आएंगे.

'मिशन फिट इंडिया' : स्वामी रामदेव, बालकृष्ण और सुनील शेट्टी ने मिलाया हाथ

देश के पहले 120 दिनों के फिटनेस फेस्टिवल 'मिशन फिट इंडिया' को यहां फीवर एम, एफटीसी और माई एफएम ने मिलकर लांच किया, जिसे बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने लीड किया. इस मौके पर स्वामी रामदेव और पतंजलि के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद थे. यह 120 दिनों का फिटनेस फेस्टिवल है, जिसे चार चरणों में बांटा गया है और देश के 43 शहरों में इसका आयोजन किया जाएगा.

इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा,

स्वामी रामदेव, भाई सुनील शेट्टी और मैं इस फिटनेस मिशन के लिए साथ आए हैं, ताकि लोगों को यह समझने में मदद मिल सके कि एक स्वस्थ जीवन जीने में योग औरआयुर्वेद कैसे हमारी मदद कर सकता है. हम फिटनेस से जुड़े मिथ को दूर करने के लिए एक साथ आएं हैं और लोगों को सादगी से स्वथ्य रहने के तरीके बताएंगे.

उन्होंने कहा कि मिशन फिट इंडिया अभियान का लक्ष्य सभी इंडियन को फिट रहने के लिए प्रेरित करना और इस जटिल धारणा को चुनौती देना है कि स्वस्थ होना जटिल, समय लेनेवाला और कठिन है.
इस मौके पर बाबा रामदेव ने

कहा, “हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. स्वास्थ्य के लिए शरीर और दिमाग दोनों पर पूर्ण ध्यान देने की आवश्यकता है. योग और आयुर्वेद दोनों पर ध्यान देता है और मिशन इंडिया आपको बताएगा कि यह किस प्रकार होता है. मिशन फिट इंडिया समग्र स्वास्थ्य के बारे में है.”

मिशन फिट इंडिया के चार चरणों में - फिट बेसिक्स, सुनील की सेना, फिटनेस वार्स और फिनाले शामिल है.
सुनील शेट्टी ने मिशन फिट इंडिया के बारे में कहा, "स्वास्थ्य एक ऐसा क्षेत्र हैं, जहां इस देश में अभी तक ठोस प्रयास नहीं किया गया है. हालांकि इस पीढ़ी को फिट होने के बारे में हमेशा चिंता होती है, लेकिन सही मार्गदर्शन की कमी औरप गलत मिथकों और धारणाओं के कारण लोग सही दिशा में सक्रिय कदम नहीं उठा पाते हैं. इस मिशन का लक्ष्य देश के हर नागरिक के लिए फिटनेस को सरल बनाना है."

यह भी पढें: Qपटनाः कृषि मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज, बिहार की बेटी NEET टॉपर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT