ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः कृषि मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज, बिहार की बेटी NEET टॉपर

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

किसान विरोधी बयान के लिए कृषि मंत्री पर मामला दर्ज

केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह पर मुजफ्फरपुर जिले में एक वकील ने किसानों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को मुकदमा दर्ज किया. सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मुकदमा दर्ज किया. मुकदमे की सुनवाई अगले सप्ताह होगी.

कर्ज माफी और कृषि उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन पर उतरे हजारों किसानों पर टिप्पणी करते हुए कृषि मंत्री ने कहा था "किसान मीडिया का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. देश में करोड़ों किसान हैं, मगर उनमें से कुछ ही लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इसका कोई औचित्य नहीं है." किसानों का 10 दिवसीय आंदोलन एक जून से चल रहा है. राधामोहन सिंह के बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार की कल्पना ने NEET में किया टॉप

देश भर के ‘मेडिकल' और ‘डेंटल' कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा (नीट) में बिहार की कल्पना कुमारी ने इस साल टॉप किया है. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नीट के नतीजों की घोषणा की, जिसमें कल्पना ने 99.99 फीसदी नंबर हासिल किए.

तेलंगाना के रोहन पुरोहित और दिल्ली के हिमांशु शर्मा ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है. उनके 690 अंक हैं. वहीं, तीसरा स्थान दिल्ली के धमीजा और राजस्थान के प्रिंस चौधरी ने हासिल किया, दोनों के 686 अंक हैं. इस परीक्षा के लिए कुल 13.36 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. सीबीएसई ने 6 मई को इस परीक्षा का आयोजन किया था.

ये भी पढ़ें- NEET का रिजल्ट जारी, बिहार की बेटी बनी टॉपर

15 साल पुरानी गाड़ियों पर लगेगी रोक!

बिहार में भी 15 साल पुरानी गाड़ियों पर रोक लग सकता है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य सरकारों को 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों पर रोक लगाने का अधिकार दिया जाना चाहिए.

“देश की राजधानी दिल्ली की तर्ज पर अन्य राज्यों में भी 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों पर रोक लगाया जाना चाहिए. इसके लिए मोटर वाहन अधिनियम में राज्य सरकारों को भी अधिकार मिलना चाहिए. इसके साथ ही बिहार सरकार ने बगैर जिग जैग प्रौद्योगिकी वाले ईंट-भट्ठों पर रोक लगाने का फैसला किया है.”
सुशील मोदी, डिप्टी सीएम, बिहार

उपमुख्यमंत्री ने कहा, "क्या 50 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक की थैलियों के इस्तेमाल के बजाय इसके उत्पादन पर ही रोक नहीं लगाई जा सकती है?" गौरतलब है कि एनजीटी ने पिछले साल ही दिल्ली में 50 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक की थैलियों के इस्तेमाल पर रोक लगाया था. इसके अलावा कुछ राज्यों में भी 50 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक की थैलियों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गिरिराज ने विपक्षी दलों को बताया ओसामावादी

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए सिंह ने उनकी तुलना आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन से की. बिहार के नवादा क्षेत्र के सांसद गिरिराज ने अगले लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा कि विपक्षी दल भले ही एक हो जाएं, मगर एनडीए ही विजयी होगा. उन्होंने ट्वीट किया-

“माओवादी, जातिवादी, सामंतवादी और ओसामावादी सभी, राष्ट्रवादी गठबंधन एनडीए के खिलाफ एकजुट हो गए हैं, लेकिन विकास की अविरल गंगा में बहते हुए एनडीए की नाव नियत गति से 2019 का पड़ाव अवश्य पार करेगी.”

इससे पहले अररिया लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार पर अफसोस जताते हुए कहा था कि यह क्षेत्र अब इस्लामिक स्टेट (आईएस) का गढ़ बन जाएगा. वह मोदी विरोधियों को पाकिस्तान भेजने की धमकी दे चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संपत्ति विवाद में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या

सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना एरिया में संपत्ति विवाद में युवकों ने अपने पिता और सौतेली मां सहित दो सौतेले भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सीतामढ़ी के पुलिस उपाधीक्षक कुमार वीरेंद्र ने बताया कि मृतकों में रामविलास साव, उनकी दूसरी पत्नी सुनीता देवी और दूसरी पत्नी के दोनों बेटे भोला साव और राहुल साव शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हत्याकर भाग रहे तीनों आरोपियों को बेलसंड और लगमा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी के सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी पढ़ें-

Qलखनऊ:इफ्तार पार्टी में बुआ-बबुआ को न्योता,सड़क हादसे में 7 की मौत

ये भी पढे़ं- बिहार में खींचतान में फंसा NDA, किसके नाम और काम पर मांगेंगे वोट?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×