Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q फिल्मीः ‘गली बॉय’ का सुपर वीकेंड, ‘फोटोग्राफ’ का ट्रेलर रिलीज

Q फिल्मीः ‘गली बॉय’ का सुपर वीकेंड, ‘फोटोग्राफ’ का ट्रेलर रिलीज

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
 पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
i
पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
(फोटो:Altered By Quint Hindi)

advertisement

नवाज और सान्या की फिल्म फोटोग्राफ का ट्रेलर रिलीज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और दंगल फेम की हीरोइन सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘फोटोग्राफ’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अमेजन प्राइम पर रिलीज हुए इस ट्रेलर को एक मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. नवाज ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. नवाज ने ट्रेलर के साथ बड़े ही प्यारे अंदाज में अपने दादी के लिए एक मैसेज भी लिखा है, जिसमें इस फिल्म के रिलीज होने की तारीख बताई गई है.

लगभग ढाई मिनट के इस ट्रेलर में दो अनजान लोगों की यूनीक प्रेम कहानी दिखाई गई है. नवाज इस फिल्म में एक स्ट्रग्लिंग फोटोग्राफर के रूप में नजर आ रहे हैं. नवाज को एक लड़की से प्यार हो जाता है . इसका निर्देशन रितेश बत्रा ने किया है. इसे 15 मार्च, 2019 को रिलीज किया जाएगा.

'गली बॉय' ने पहले वीकेंड में 50 करोड़ का किया कारोबार

जोया अख्तर के निर्देशन में बनी 'गली बॉय' ने पहले वीकेंड में 50 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है. 'गली बॉय' को वैलेंटाइन्स डे की वजह से गुरुवार के दिन रिलीज किया गया था और इस वीकेंड भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की अच्छी कमाई की उम्मीद है.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि जोया की यह फिल्म उसकी अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनेगी. जोया अख्तर इससे पहले 'लक बाय चांस', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'दिल धड़कने दो' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुकी हैं. 'गली बॉय' में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मोदी की बायोपिक में प्रशांत नारायणन

नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके ओमंग कुमार के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'नरेंद्र मोदी' में उनके विरोधी की भूमिका के लिए प्रशांत नारायणन को चुना गया है. फिल्म की शूटिंग गुजरात के अलग- अलग जगहों और देश भर में होगी .

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'नरेंद्र मोदी' में उनके गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर को दिखाया जाएगा. फिल्म को संदीप सिंह और सुरेश ओबरॉय प्रोड्यूस कर रहे हैं.

टोटल धमाल पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी

एक्टर अजय देवगन ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि उनकी आने वाली फिल्म ‘टोटल धमाल’ पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएगी. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर यह निर्णय किया गया है. हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.

इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी ‘टोटल धमाल’ में अजय देवगन के अलावा अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और रितेश देशमुख जैसे सितारे भी हैं . यह 22 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी .

यह भी पढ़ें: Q लखनऊ: PM मोदी की वाराणसी में रैली,अखिलेश का केंद्र सरकार पर हमला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Feb 2019,07:46 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT