ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q लखनऊ: PM मोदी की वाराणसी में रैली,अखिलेश का केंद्र सरकार पर हमला

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बुलेट ट्रेन नहीं बुलेट प्रूफ जैकेट चाहिए: अखिलेश

पुलवामा आतंकी हमले के बाद विपक्षी दल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जवानों की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि आज देश को बुलेट ट्रेन की जरूरत नहीं है बल्कि जवानों के पास बुलट प्रूफ जैकेट होना कम्पलसरी है.

कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हो रहे हमलों को लेकर पाकिस्तान को सबक सिखाने पर पूरे देश की जनता, सारी पार्टियां, सब लोग एकजुट होकर सरकार के साथ हैं. CRPF जवानों के साथ घटी घटना में इंटेलिजेंस फेलियर का मामला सामने आ रहा है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी

बीजेपी पर आरोप लगते हुए अखिलेश ने कहा कि इस समय जब सभी दल अपने पार्टी के कार्यक्रम को रोक रखा है तो सत्ताधारी दल को भी अपने कार्यक्रम रोककर देश की सीमाओं के बारे में सोचना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांटेंगे करोड़ों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर मंगलवार को सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंच रहे हैं.पांच घंटे के कार्यक्रम में वह वाराणसी को कई योजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री मोदी पुलवामा में शहीद हुए जवान रमेश यादव और अवधेश यादव के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे.

मोदी अपने इस दौरे में कुल 2200 करोड़ की सौगात देंगे. बीएचयू में पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. लहरतारा में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल का भी उद्घाटन करेंगे. गुरु रविदास जन्म स्थली मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.

2019 के लोकसभा चुनाव अधिसूचना जारी होने से पहले पीएम मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का ये दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है.बीजेपी के मिशन 2019 के हिसाब से ये दौरा एसपी और बीएसपी की पिछड़े जातियों के वोट बैंक में सेंध लगा सकता है.

सांसी गैंग के पांच अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े

कानपुर की जीआरपी पुलिस टीम ने सांसी गैंग के पांच शातिर अपराधियों को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से हिरासत में ले लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 30 लाख की ज्वेलरी भी बरामद की है.

पुलिस के अनुसार ये गिरोह इस रेलवे रुट पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था. ट्रेन के कई लूटपाट के केस में पुलिस को इसकी तलाश थी. उनके कब्जे से बरामद जेवर की कीमत करीब 30 लाख रुपये है. जानकारी के अनुसार ये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. मगर ऐन मौके पर जीआरपी के जवानों ने इन सभी को कानपुर रेलवे स्टेशन पर धार दबोचा।

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब SP विधायक कल्पनाथ पासवान सदन में रो परे

समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ की मेहनगर सीट से विधायक कल्पनाथ पासवान सोमवार को विधानसभा में फूट-फूटकर रोने लगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक के घर से 10 लाख रुपये की चोरी हो गयी जिसकी रिपोर्ट दर्ज न होने के कारण वह परेशान थे.

अगर 15 दिन में चोरी गया मेरा दस लाख रुपया नहीं मिला तो मैं आत्मदाह कर लूंगा.
कल्पनाथ पासवान, विधायक, समाजवादी पार्टी

वह अपनी विधानसभा में पुलिस की लापरवाही बताते हुए फफक-फफक कर रो पड़े. इस दौरान उनके आसपास मौजूद दूसरे विधायकों ने उन्हें सांत्वना दी और उनके आंसू पोछे. विधायक की पीड़ा सुनने के बाद मंत्री सुरेश खन्ना ने मामले में पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सुरेश खन्ना ने कहा कि एफआईआर लिखने में कोई कोताही नहीं की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा एनकाउंटर में मेरठ के सिपाही अजय कुमार शहीद

पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और भारतीय जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के मेजर सहित चार जवान शहीद हो गए .इस मुठभेड़ में मेरठ के सिपाही अजय कुमार भी शहीद हो गए.

सीआरपीएफ काफिले पर 14 फरवरी को हुए हमले के बाद सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिंगलेना गांव में आतंकवादियों की घेराबंदी की। जिसके बाद रविवार देर रात को गोलीबारी शुरू हो गई जो सोमवार शाम तक जारी रही.मुठभेड़ स्थल आत्मघाती हमले के स्थान से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर ही है। इस घटना की खबर सुनते ही सिपाही अजय कुमार के परिवार वाले एकदम सन्न हैं. उनके परिवारवालों को दिलासा देने के लिए पूरा गांव उम्र पड़ा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×