advertisement
इरफान खान के ब्रेन कैंसर की खबर ने सबको सकते में ला दिया. ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. लोग उनकी सेहत को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. खबर यहां तक थी कि उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी किया है कि इरफान को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है.
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है और लोगों से अपील की है इरफान की बीमारी की खबर पर अफवाह न फैलाएं उन्होंने लिखा है कि, ‘मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि जब तक इरफान खान की सेहत के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हो जाती, तब तक ऐसे कयास लगाना बंद कर दें. इस तरह के सभी पोस्ट डिलीट कर दें. इरफान खान लड़ेंगे और इस बीमारी से जल्द ही बाहर आ जाएंगे. हम उनके अच्छे सेहत की कामना करते हैं.’
यह भी पढ़ें: श्रीदेवी का अस्थि विसर्जन करते हुए फूट-फूटकर रो पड़े बोनी कपूर
सोशल मीडिया पर खबर फैली थी कि इरफान खान को ब्रेन कैंसर है. इरफान ने खुद के बीमार होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. साथ ही उन्होंने सभी फैंस से अपने लिए दुआ करने को भी कहा था.
श्रीदेवी इस दुनिया को तो अलविदा कह चुकी हैं. उनके निधन के बाद उनके करीबी और फैंस अभी तक अपने आपको ये यकीन नहीं दिला पा रहे हैं कि वो अब कभी उन्हें नहीं देख पाएंगे. फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट ने श्रीदेवी को याद करते हुए 25 साल पुरानी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
महेश भट्ट और श्रीदेवी ने साथ में कई फिल्में की थीं. महेश भट्ट ने एक भावुक मैसेज के साथ लिखा है कि उनकी मुस्कुराहट हमेशा जिंदा रहेगी..शुक्रिया श्रीदेवी.
श्रीदेवी के निधन के बाद उनकी बेटी जाह्नवी कपूर गुरुवार को अपनी फिल्म 'धड़क' की शूटिंग के लिए लौट आईं हैं. शूटिंग की तस्वीरों में वो साड़ी में नजर आ रही हैं. इस लुक में जाह्नवी पूरी तरह अपनी मां श्रीदेवी की तरह नजर आ रही हैं.
श्रीदेवी की मौत को अभी कुछ ही समय हुआ है, इसीलिए करण चाहते हैं कि सेट पर जाह्नवी को अच्छा माहौल मिले. वो जानते हैं कि कुछ समय तक वो अच्छे से काम नहीं कर पाएंगी. उन्होंने टीम को भी हिदायत दी है कि जाह्नवी से आराम से काम लिया जाए.
चीन में सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान 100 करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही है. . इस फिल्म ने छह दिन में 91 करोड़ रुपए की कमाई की है.
सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' चीन में 'लिटिल लॉलिता मंकी गॉड अंकल' नाम से रिलीज हुई है. ये 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. सलमान की इस फिल्म ने भारत में भी अच्छी कमाई की थी. फिल्म ने भारत में 320.34 करोड़ रुपए कमाए थे. बजरंगी भाईजान ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
इंटरनेशनल वुमेन डे के मौके पर बॉलिवुड हस्तियों ने अपने-अपने अंदाज में इस दिन को सेलिब्रेट किया. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने भी अपने खास अंदाज में वुमेंस डे की बधाई दी है.
वीडियो में काजोल बता रहा हीं कि लड़कियां कैसे लड़ती हैं. इसके कैप्शन में भी उन्होंने लिखा, 'फाइट लाइक ए वुमन' और इसी के साथ अपने सभी चाहनेवालों को बधाई दी है. खास बात है कि काजोल इस वीडियो में एकदम बिंदास नजर आ रही हैं, जिसे उनके फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Qपटना:महिला आरक्षण की उठी मांग,कब मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा-लालू
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)