Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी:कलंक बनी साल की सबसे बड़ी ओपनर, SOTY 2 का पहला गाना रिलीज 

Qफिल्मी:कलंक बनी साल की सबसे बड़ी ओपनर, SOTY 2 का पहला गाना रिलीज 

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
i
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
(फोटो: Altered By Quint Hindi) 

advertisement

फर्स्ट डे: कलंक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21 करोड़

हफ्ते के बीच में रिलीज मल्टी स्टारर फिल्म कलंक साल 2019 की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है. कमाई के मामले में इस फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया.

ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, “पहले दिन 'कलंक' ने 21.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया.”

निर्माता करण जौहर ने फिल्म का एक पोस्टर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि बुधवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 21.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली.

इस साल रिलीज हुए फिल्मों की बात करें तो 'केसरी' ने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपये का, 'गली बॉय' ने 19.40 करोड़ रुपये का और 'टोटल धमाल' ने 16.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

'कलंक' इंडिया में 4,000 स्क्रीन और वर्ल्डवाइड 5,300 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. ये वरुण और आलिया की सबसे बड़ी रिलीज है.

(सोर्स: आईएएनएस)

अंधाधुन फिल्म की चीन में अंधाधुंध कमाई

आयुष्मान खुराना की थ्रिलर फिल्म 'अंधाधुन' चीन में कमाई में भी धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने अब तक रिलीज सभी फिल्मों से अधिक कमाई करने का रिकार्ड बनाया है. जिस तरह से फिल्म को चीनी दर्शकों का रेस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देख कर ऐसा लगता है कि जल्द ही ये फिल्म 250 करोड़ पार चली जाएगी.

ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. ये फिल्म चीन में पियानो प्लेयर के नाम से रिलीज की गई थी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ-साथ तब्‍बू और राधिका आप्टे लीड रोल में हैं.

मोदी बायोपिक रिलीज को लेकर चुनाव आयोग से मिले विवेक ओबेरॉय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म लोकसभा चुनाव को लेकर विवादों में फंस गयी है. फिल्म को इसके प्रोड्यूसर चुनाव के बीचो-बीच रिलीज करना चाहते थे. मगर आदर्श आचार संहिता की वजह से इसके रिलीज पर अभी ग्रहण लगा हुआ है.

सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद चुनाव आयोग को फिल्म देखने की सलाह दी गई थी. उसी के सिलसिले में फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने फिल्म की रिलीज को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात की.

मुलाकात के बाद विवेक ने प्रसन्नता व्यक्त की थी. उन्होंने कहा, “मैं आपको उनकी प्रतिक्रिया के बारे में नहीं बता सकता, लेकिन उनसे मुलाकात करने और उनका जवाब मिलने के बाद हम प्रसन्न हैं. हमें उम्मीद है कि फिल्म को जल्द ही रिलीज की अनुमति मिलेगी क्योंकि पीएम मोदी की बॉयोपिक के पीछे कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है.”

(सोर्स: आईएएनएस)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SOTY 2 का पहला गाना रिलीज

टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया की फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2" का पहला गाना रिलीज हो गया है.धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का ये फर्स्ट सॉन्ग बेहद धमाकेदार है.गाने के बोल हैं "ये जवानी है दीवानी." इस गाने के डांस स्टेप्स ने लोगों की धड़कनें बढ़ा दी है.

इस गाने में टाइगर, अनन्या और तारा ने अपने जबरदस्त डांस का तड़का लगाया है. फिल्म में किशोर कुमार के पुराने सॉन्ग 'ये जवानी है दीवानी' को रीक्रिएट किया गया है.

करण जौहर ने सॉन्ग रिलीज से पहले एक क्लिप शेयर किया था. जिसमें 'गिली गिली अक्खा' उर्फ 'ये जवानी है दीवानी' सॉन्ग की झलक देखने को मिली थी.

इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं अनन्या पांडे और तारा सुतारिया ने भी ‘द जवानी सॉन्ग’ में अपने डांस मूव्स से फैंस के होश उड़ा दिए हैं. महज कुछ घंटों पहले यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस गाने को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं.

(सोर्स: हिंदी रश)

भारत का एक और पोस्टर जारी

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत का एक और पोस्टर जारी किया गया है. पिछले चार दिनों से लगातार इस फिल्म का पोस्टर एक के बाद एक जारी किया जा रहा है.सलमान के साथ-साथ कैटरीना भी सोशल मीडिया पर भारत के नए पोस्टर के साथ सक्रिय हो गई हैं.

इस पोस्टर में सलमान और कैटरीना साथ-साथ नज़र आ रहे हैं. पोस्टर पर 1985 लिखा हुआ है. इन पोस्टर में वह कर्ली बालों में दिखाई दे रही हैं. इससे पहले जारी पोस्टर में सलमान का बूढ़ा लुक सामने आया था. इस नए पोस्टर में देश प्रेम की खुशबू छुपी हुई है. पोस्टर का टैग लाइन भी है मेरी मिट्टी, मेरा देश. भारत को सलाम.

(सोर्स: हिंदी रश)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT