करण की ‘कलंक’ देखकर लोगों ने कहा- ‘तबाह हो गए’

ट्विटर यूजर्स ने किया ‘कलंक’ का रिव्यू, फिल्म को पाया बोरिंग, लंबा और प्रेडिक्टेबल

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
‘कलंक’ में माधुरी, आलिया, सोनाक्षी, संजय, वरुण और आदित्य
i
‘कलंक’ में माधुरी, आलिया, सोनाक्षी, संजय, वरुण और आदित्य
(फोटो: ट्विटर/आलिया भट्ट)

advertisement

करण जौहर की पीरियड ड्रामा 'कलंक' ने 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में एंट्री मारी और शुरुआती प्रतिक्रियाएं कुछ खास नहीं रहीं. ट्विटर यूजर्स ने फिल्म को बोरिंग और बहुत लंबा बताया. कुछ लोगों ने बताया कि जहां फिल्म का सेट इतना आलीशान है, वहीं फिल्म में कुछ ऐतिहासिक गलतियां भी हैं. जैसे कुछ सींस 1940 के स्वतंत्रता-पूर्व भारत में स्थापित किया जाना चाहिए था.

कुछ ट्विटर यूजर्स का कहना है कि फिल्म में वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर ही सिर्फ देखने लायक हैं. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा कि एक्टिंग की भी तारीफ हुई है और लोगों ने कहा कि सोनाक्षी को स्क्रीन पर और ज्यादा समय के लिए दिखाना चाहिए था.

लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं.

'कलंक' एक प्रेम कहानी है जो स्वतंत्रता-पूर्व भारत में आधारित है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है और इसे प्रोड्यूस किया है करण जौहर ने. इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे एक्टर्स हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT