advertisement
आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के म्यूजिक पर काम चल रहा है. इस फिल्म में प्रीतम संगीत दे रहे हैं. लेकिन आमिर खुद भी इस पर काम कर रहे हैं . प्रीतम ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में प्रीतम और आमिर खान के साथ फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चौहान और गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य नजर आ रहे हैं.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये तस्वीर आमिर के घर पर खींची गई है, जहां ये सभी एक साथ बैठे हुए हैं और फिल्म के म्यूजिक पर काम कर रहे हैं.
बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकारों में शुमार मोहम्मद जहूर खय्याम का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे खय्याम को फेंफड़ों में तकलीफ थी. जिसके बाद उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक सोमवार रात साढ़े 9 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. खय्याम के निधन पर पीएम मोदी ने भी शोक जताया है.
18 फरवरी 1927 को पंजाब के जालंधर जिले के राहों गांव में पैदा होने वाले खय्याम ने संगीतकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत 1948 में फिल्म ‘हीर रांझा’ की थी. इसके बाद उन्होंने ‘कभी-कभी’ और ‘उमराव जान’ जैसे कई यादगार फिल्मों में संगीत दिया.
ऋचा चड्ढा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘सेक्शन 375’ में अपने किरदार को परदे पर उतारना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था. ‘सेक्शन 375’ आईपीसी की सेक्शन 375 पर आधारित है और ऋचा ने इसमें एक सरकारी वकील का रोल किया है, जो अपने मुवक्किल को न्याय दिलाने की कोशिश करती है. ऋचा के अलावा इस फिल्म में अक्षय खन्ना हैं.
ऋचा ने यह भी कहा कि वो अक्षय खन्ना के काम की प्रशंसक हैं और उन्हें उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा.
कीर्ति कुल्हारी ने बॉलीवुड रिमेक 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की शूटिंग लंदन में शुरू कर दी है. उन्होंने सेट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो फिल्म की हिरोइन परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आ रही हैं.
कीर्ति ने परिणीति चोपड़ा को गले लगाते हुए एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, "आज पहले सीन की शूटिंग साथ में की. मजेदार. दमदार, अरे अभी तो पार्टी शुरू हुई है."
यह फिल्म पॉला हॉकिन्स के इसी नाम से 2015 में आई बेस्ट सेलर नोवल पर आधारित है. इस पर पहले से ही हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर बनाई जा चुकी है. यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जो तलाकशुदा महिलाओं पर आधारित है, जो एक लापता शख्स की जांच में उलझ जाती है. इसके डायरेक्टर हैं रिभू दासगुप्ता और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने इसे प्रोड्यूस किया है.
करण जौहर ने बीते महीने कुछ बॉलीवुड सितारों के लिए ड्रग पार्टी का आयोजन करने के आरोप पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी और उस आरोप को बकवास बताया. एक इंटरव्यू में करण ने बताया कि ड्रग पार्टी की अफवाह से वो काफी नाराज हैं. उन्होंने सभी आरोपों को ‘आधारहीन और बकवास’ बताया.
बता दें कि बीते महीने करण ने अपने घर पर एक पार्टी की थी जिसकी वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. उसके बाद बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने पार्टी की वीडियो में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, मलाईका अरोड़ा और विक्की कौशल पर 'नशे में होने' जैसा दिखने का आरोप लगाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)