Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q फिल्मी: आयुष्मान-विकी बेस्ट एक्टर, अनुराग कश्यप का विवादित ट्वीट

Q फिल्मी: आयुष्मान-विकी बेस्ट एक्टर, अनुराग कश्यप का विवादित ट्वीट

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें एक साथ

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
विकी कौशल और आयुष्मान खुराना को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड
i
विकी कौशल और आयुष्मान खुराना को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड

सोमवार, 23 दिसंबर को नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिए गए. ‘अंधाधुन’ के अलावा बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवार्ड संजय लीला भंसाली ने फिल्म 'पद्मावत' के लिए अपने नाम किया है. विक्की कौशल की फिल्म 'उरी’ को बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक का अवार्ड मिला है, वहीं बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवार्ड अरिजीत सिंह को मिला .

(फोटो: IANS)

इन फिल्मों को मिला अवार्ड-

  • बेस्ट हिंदी फिल्मः अंधाधुन
  • बेस्ट तेलुगू फिल्मः महानती
  • बेस्ट तमिल फिल्मः बारम
  • बेस्ट मलयालम फिल्मः सूडाना फ्रॉम नाइजीरिया
  • मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेटः उत्तराखंड
  • बेस्ट म्यूजिकः ज्योति
  • बेस्ट असमिया फिल्मः बुलबुल कैन सिंग
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टरः संजय लीला भंसाली (पद्मावत)
  • बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिकः उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
  • बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगरः अरिजीत सिंह (बिंते दिल)
  • बेस्ट एक्टर: आयुष्मान खुराना (अंधाधुन) और विक्की कौशल (उरी)
  • बेस्ट एक्ट्रेसः कीर्ति सुरेश
  • बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यू: अक्षय कुमार (पेडमैन)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसः सुरेखा सीकरी (बधाई हो)
  • नरगिस दत्त अवार्ड बेस्ट फीचर फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशनः ओनदला एरोडला (डॉ. सत्य प्रकाश)
  • बेस्ट पॉपुलर फिल्मः बधाई हो

फिल्म 'पंगा' का ट्रेलर रिलीज

कंगना रनौत की अगली फिल्म 'पंगा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में कंगना एक साधारण मिडिल क्लास महिला का रोल कर रही हैं, जो अपनी फैमिली लाइफ में खुश है. जया (कंगना) पहले कबड्डी प्लेयर हुआ करती थी, लेकिन परिवार बढ़ने पर उसने इस खेल को छोड़ दिया. कंगना इससे पहले फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में खिलाड़ी का किरदार निभा चुकी हैं.

व्हीलचेयर पर अवार्ड लेने पहुंची सुरेखा

सीनियर एक्टर सुरेखा सीकरी सोमवार को नेशनल फिल्म अवॉर्ड स्वीकार करने के लिए व्हीलचेयर पर आयी. दर्शकों ने खड़े होकर और तालियों की गड़गड़हाट के साथ उनका स्वागत किया. सुरेखा सीकरी को फिल्म 'बधाई हो' में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया.

(फोटो:आईएएनएस)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अनुराग कश्यप ने PM मोदी को बताया 'अर्बन नाजी'

नागरिकता कानून को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच अनुराग कश्यप का एक विवादित ट्वीट सामने आया है. कश्यप ने पीएम मोदी को 'अर्बन नाजी' कहकर बुलाया है. डायरेक्टर ने एक ट्वीट में लिखा, ‘मोदी अर्बन नाजी हैं.’

22 दिसंबर को भी मोदी पर निशाना साधते हुए अनुराग ने ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘पीएम साहब, पुलिस वाले लोगों को मार रहे हैं हर जगह, लोग या तो खुद के लिए लड़ रहे हैं या भाग रहे हैं . 25-28 मर चुके हैं. इतना अंधा होना भी ठीक नहीं. हो सके तो एक अच्छे आंख के डॉक्टर को दिखा लो, और थोड़ा उनके लिए भी बोल लो जो वाकई मरे हैं. बाकी झूठ बोलना बंद करो. जय संविधान.’

अंबेडकर पर धारावाहिक किसी को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं : स्मृति शिंदे

‘डॉ. बीआर अंबेडकर’ एक नया हिंदी टेलीविजन सीरियल है, जिसमें भीमराव रामजी अंबेडकर की कहानी के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें भारत में छुआछूत को मिटाने के लिए उनके आंदोलनों के लिए जाना जाता है. शो की प्रोड्यूसर स्मृति शिंदे ने बताया कि इस सीरियल में छुआछूत सहित कई अन्य मुद्दों के बारे में बताया गया है, इसमें किसी समुदाय विशेष को ऊपर या नीचा दिखाने की कोशिश नहीं की गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT