Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी:Zomato के सपोर्ट में बॉलीवुड सितारे,‘हिचकी’ ने जीता अवॉर्ड

Qफिल्मी:Zomato के सपोर्ट में बॉलीवुड सितारे,‘हिचकी’ ने जीता अवॉर्ड

एटरटेनमेंट की खबरें फटाफट अंदाज में 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
एटरटेनमेंट की खबरें फटाफट अंदाज में 
i
एटरटेनमेंट की खबरें फटाफट अंदाज में 
फोटो:Twitter 

advertisement

Zomato के सपोर्ट में उतरे बॉलीवुड सितारे

ऑनलाइन फूड सर्विस देने वाली जोमेटो के सपोर्ट में अब बॉलीवुड सितारे भी उतर आए हैं. स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा जैसी सेलिब्रिटीज ने धर्म पर दिए जोमेटो के शानदार जवाब की तारीफ कर रहे हैं.

दरअसल, एक कस्टमर ने डिलिवरी बॉय से खाना लेने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वो गैर-हिंदू था. कस्टमर ने ट्विटर पर इसकी शिकायत जोमैटो से की, लेकिन कंपनी ने इस पर करारा जवाब देते हुए कहा, ‘’खाने का कोई धर्म नहीं, खाना अपने आप में धर्म है.’’

ऋचा चड्ढा ने जोमैटो के कस्टमर अमित शुक्ला के स्क्रीनशॉट को अपने ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर करते हुए लिखा है, "ज्यादा नफरत नहीं करते, एसिडिटी हो जाती है. ठंड रख, जो खाना है खा ले, एनाउंस क्यूं करता है. ट्विटर पर थाली चम्मच लेकर शोर ही मचाता है. असल में थाली चम्मच नहीं मिलता खाना खाने के लिए दोस्त."

लोगों ने इंस्टाग्राम के जरिए बॉलीवुड हस्तियों पर निकाला गुस्सा

फिल्मकार करण जौहर ने जब से 'सैटरडे नाइट वाइब्स' पार्टी का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, तभी से सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर लोगों की अलग-अलग तीखी और दिलचस्प प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. अकाली दल के विधायक मनजिंदर एस. सिरसा द्वारा वीडियो के जरिए से ही दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर सहित कई बॉलीवुड सितारों पर आरोप लगाया कि वह 'ड्रग्स के असर' में थे.

इसके बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. एक इंस्टाग्राम पर यूजर ने लिखा, "वैसे लोग घोर नशे में दिख रहे हैं." करण जौहर के वीडियो पर एक और पोस्ट किया गया, "सभी लोग धुत्त हैं."

एक दूसरे यूजर ने बॉलीवुड हस्ती पर तंज कसने के अंदाज में लिखा, "विक्की कौशल को देखो-पूरी तरह से टल्ली."

सिरसा ने ट्विटर के जरिए दीपिका, रणबीर कपूर, वरुण धवन, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद, फिल्मकार जोया अख्तर और अयान मुखर्जी सहित कई लोगों पर करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है.

इस मुद्दे पर सिरसा ने ट्विटर पर एक और ताजा पोस्ट किया, "इन नशेड़ियों की जगह जेल है, समाज नहीं".

ट्विटर पर हैशटैगपीएममोदीऑनडिस्कवरी छाया

डिस्कवरी चैनल के लोकप्रिय शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिखने की खबर बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इसकी शुरुआत एडवेंचरर माइकल ग्रिल्स ने 29 जुलाई को ट्वीट के साथ हुई, जो बेयर ग्रिल्स के रूप में ज्यादा लोकप्रिय हैं. उन्होंने यह जानकारी शेयर किया कि एक विशेष एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी नजर आएंगे, जिसे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में फिल्माया गया है.

मोदी 12 अगस्त को 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के एपिसोड में नजर आएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'कबीर सिंह' फेम निकिता दत्ता को मिली नेटफ्लिक्स की फिल्म

एक्टर निकिता दत्ता को उनकी पहली नेटफ्लिक्स फिल्म मिली है जिसका नाम 'मस्का' है. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस मनीषा कोइराला भी हैं.

निकिता ने कहा, "नेटफ्लिक्स की 'मस्का' का हिस्सा बनकर खूश हूं. इसमें कई सारे प्रतिभाशाली कलाकार हैं. मनीषा कोइराला हमारे साथ हैं और उनके साथ हर दिन सीखने का एक महान अनुभव रहा है.''

एक्टर निकिता दत्ता को उनकी पहली नेटफ्लिक्स फिल्म मिली है(फोटो:Twitter) 

फिल्म के निर्देशक नीरज उडवानी हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो मूवी स्टार बनने का ख्वाब देखता है, लेकिन जब उसकी मुलाकात एक लड़की से होती है तो उसे सपने और भ्रम के बीच का अंतर पता चलता है और वह जिंदगी के उद्देश्य को बखूबी समझ पाता है. नि

किता ने हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कबीर सिंह' में जिया के किरदार से दर्शकों का ध्यान खींचा. निकिता टेलीविजन शो 'एक दूजे के वास्ते' और 'हासिल' में अपने काम के लिए भी जानी जाती हैं.

'हिचकी' ने इटली में किड्स फिल्म फेस्ट में जीता टॉप पुरस्कार

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' को इटली के गिफोनी फिल्म फेस्टिवल के 49वें एडिशन में बेस्ट फिल्म के लिए ग्रिफॉन पुरस्कार से नवाजा गया. फिल्म के निर्माता मनीष शर्मा ने कहा, " 'हिचकी' वास्तव में एक यूनिवर्सल फिल्म है जिसे दुनिया भर के लोगों ने समझा है. बच्चों ने 'हिचकी' को बेस्ट फिल्म के रूप में वोट दिया.''

रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी का पोस्टर फोटो:Twitter

फिल्म फेस्टिवल में एलीमेंट्स प्लस 10 के नाम से एक खास सेगमेंट है, जिसमें ज्यूरी के सदस्यों की आयु 10-12 के बीच में है. एलीमेंट्स प्लस 10 की कैटेगरी में 1,500 से ज्यादा बच्चों ने चीन, जर्मनी, स्वीडेन, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के सात फीचर फिल्मों के लिए वोट किया और इसमें 'हिचकी' को जीत हासिल हुई.

यश राज फिल्म्स के इस प्रोजेक्ट ने दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये की कमाई की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT