Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: प्रियंका 50 पॉवरफुल महिलाओं में शामिल, अक्षय का डांस

Qफिल्मी: प्रियंका 50 पॉवरफुल महिलाओं में शामिल, अक्षय का डांस

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
i
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
फोटो:Twitter 

advertisement

स्क्वाड्रन लीडर 'विजय कार्णिक' की भूमिका में नजर आएंगे अजय देवगन

अजय देवगन अब एक नए रोल में नजर आने वाले हैं. अजय जल्‍दी ही फिल्‍म 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया' में स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका में नजर आएंगे. अजय ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.

फिल्‍म की कहानी 1971 में हुए भारत- पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. इस युद्ध के दौरान पाकिस्‍तान की तरफ से की जा रही बमबारी में हवाईपट्टी तबाह कर दी गईं थी. लीडर विजय नेकार्णिक ने भुज एयरपोर्ट पर अपनी टीम के साथ मिलकर फिर से इसे तैयार किया ताकि भारतीय सेना के जवानों को लेकर जाने वाली फ्लाइट को कोई दिक्कत न आए. इस फिल्‍म को भूषण कुमार प्राड्यूस कर रहे हैं.

‘केसरी’ की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने खेली जवानों के साथ होली

सुपरस्टार अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी 21 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने BSF के जवानों के साथ जमकर डांस किया. अक्षय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अक्षय के साथ वीडियो में परिणीति चोपड़ा भी नजर आ रहीं हैं.

अक्षय की ये फिल्म 1897 की 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' पर आधारित है. इस ऐतिहासिक जंग में 21 सिख सैनिकों वाली सेना की एक टुकड़ी ने 10,000 अफगान सैनिकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. इस फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और एज्योर एंटरटेनमेंट की ओर से संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया गया है.

प्रियंका चोपड़ा विश्व की 50 'पॉवरफुल' महिलाओं में हुईं शुमार

प्रियंका चोपड़ा जोनस यूएसए टुडे की 'एंटरटेनमेंट जगत की 50 सबसे पॉवरफुल महिलाओं' की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. प्रियंका ने ओपरा विन्फ्रे और मेरिल स्ट्रीप समेत कई इंटरनेशनल हस्तियों के साथ इस लिस्ट में जगह बनाई है.

प्रियंका चोपड़ाफोटो:Twitter 

प्रियंका ने अमेरिकी टेलीविजन ड्रामा 'क्वांटिको' में एलेक्स पैरिश का किरदार निभाकर पूरी दूनिया में अपनी पहचान बनाई है. इस लिस्ट में में सिंगर बेयॉन्से, टेलीविजन स्टार एलेन डीजेनेरस, ऑस्कर विनर जेनिफर लॉरेंस और इंटरनेशनल पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वरुण धवन, नोरा फतेही के बीच डांस का मुकाबला

अपने ट्वर्किंग वीडियो से फैंस को लुभाने के बाद एक्टर वरुण धवन और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की उनकी को-स्टार नोरा फतेही के बीच नोरा के हिट सॉन्ग 'दिलबर' पर डांस का मुकाबला हुआ. वायरल हुए इस वीडियो में वरुण और नोरा 'दिलबर' की धुनों पर थिरकते नजर आ रहे हैं, जो जॉन अब्राहम की साल 2018 की फिल्म 'सत्यमेव जयते' में नोरा पर फिल्माया गया है.

वीडियो की शुरुआत में नोरा बेली डांस करती नजर आ रही हैं. वरुण उनके बाद आते हैं और वह भी नोरा का मुकाबला करते हुए अपना डांस दिखाते हैं. 'स्ट्रीट डांसर 3डी' एक डांस ड्रामा है जिसका डायरेक्शन रेमो डीसूजा कर रहे हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर, प्रभुदेवा और अपारशक्ति खुराना भी हैं.

आलिया के साथ नजर आएंगे सलमान, भंसाली की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ की साइन

सलमान खान और संजय लीला भंसाली 20 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं. संजय लीला भंसाली की नई फिल्म अनाउंस कर दी गई है, जिसमें सलमान खान के ऑपोजिट आलिया भट्ट को साइन किया गया है. सलमान और आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस खबर को कंफर्म किया. आलिया और सलमान की इस फिल्म का नाम 'इंशाअल्लाह' है.

आलिया ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं 9 साल की थी जब मैंने संजय लीला भंसाली के ऑफिस में कदम रखा था, इस उम्मीद के साथ कि मैं उनकी अगली फिल्म में काम करुंगी. ये एक लंबा इंतजार रहा.’

आलिया ने आगे लिखा, 'वो कहते हैं खुली आंखों से सपने देखो और मैंने ऐसा ही किया. संजय सर और सलामन खान साथ में मैजिक हैं और मैं इस खूबसूरत सफर में उन्हें ज्वाइन करने का इंतजार नहीं कर सकती.'

संजय लीला भंसाली और सलमान खान के साथ आलिया की ये पहली फिल्म होगी. वहीं भंसाली ने 'हम दिल दे चुके सनम' में सलमान को डायरेक्ट किया था. अब 20 सालों बाद ये जोड़ी दोबारा साथ में काम करने जा रही है.

यह भी पढ़ें: Review: ‘दिल्ली क्राइम’ वेब सीरीज: पुलिस की तफ्तीश और मीडिया का बावलापन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT