Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: जमकर थिरके सोनम और आनंद, ‘डेडपूल 2’ में रणवीर की डबिंग

Qफिल्मी: जमकर थिरके सोनम और आनंद, ‘डेडपूल 2’ में रणवीर की डबिंग

Q फिल्मी में पढ़िए एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
एटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
i
एटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
फोटो:Twitter 

advertisement

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की संगीत सेरेमनी में हर एक मेहमान का जोश देखते ही बन रहा है. संगीत सेरेमनी में आनंद सोनम के अलावा उनके परिवार और दोस्तों ने जमकर डांस किया. मेंहदी के लिए व्हाइट ड्रेस कोड रखा गया. जहां हर स्टार अपना अपना जलवा बिखेरने पहुंचा .

देखिए वीडियो:

संगीत सेरेमनी के मौके पर सोनम के घर पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स ने जमकर डांस किया.

कुवैत में अदनान संग बदसलूकी, स्टाफ को कहा इंडियन डॉग्स

जाने-माने सिंगर अदनान सामी के साथ कुवैत में बदसलूकी का मामला सामने आया है. अदनान ने कुवैत स्थित भारतीय दूतावास को टैग करते हुए शि‍कायत के तौर पर एक ट्वीट किया है. अदनान ने लिखा है कि उनके स्टाफ के साथ एयरपोर्ट पर बुरा व्यवहार किया गया और उन्हें ‘इंडियन डॉग्स’ कहा गया.

बता दें अदनान सामी अपनी टीम के साथ कुवैत कंसर्ट के लिए पहुंचे थे. 4 मई को होने वाले इस इवेंट के लिए वह काफी उत्साहित थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘डेडपूल 2’ में रणवीर सिंह ने की डबिंग, ऑडियंस को कितना आया पसंद?

हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल 2' के हिंदी वर्जन में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की आवाज सुनाई देगी. मार्वेल मूवी के लिए डबिंग करने वाले रणवीर तीसरे बॉलीवुड एक्टर हैं. इससे पहले वरुण धवन ने 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' में और टाइगर श्रॉफ ने 'स्पाइडर मैन होमकमिंग' नाम की हॉलीवुड फिल्मों के हिंदी वर्जन में आवाज दी है.

हॉलीवुड फिल्म ‘डेडपूल 2’ के हिंदी वर्जन में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की आवाज सुनाई देगीफोटो:Twitter 
फॉक्स स्टार इंडिया ‘डेडपूल 2’ को 18 मई को भारत में रिलीज करेगा. एक बयान के मुताबिक, स्टूडियो एक ऐसा स्टार चाहता था, जो डेडपूल के व्यक्तित्व के साथ तालमेल बैठा पाए और रणवीर का व्यक्तित्व इससे मेल खाता है.

फॉक्स स्टार स्टूडियो के सीईओ विजय सिंह ने कहा, "डेडपूल की तरह, रणवीर अपने स्मार्ट, ह्यूमर के लिए पहचाने जाते हैं. वो बेहद साहसी और प्रतिभाशाली एक्टर हैं."

'डेडपूल 2' का हिंदी ट्रेलर सोमवार को जारी हुआ. फिल्म में जॉश ब्रोलिन, मोरेना बैक्करीन, करण सोनी, जैजी बीट्ज, ब्रायना हिल्डब्रांड, स्टीफन कपिची और लेस्ली उगम्स हैं.

हालांकि रणवीर ने जब ट्रेलर ट्वीट करके डबिंग की जानकारी दी, तो ट्विटर पर दोनों तरह की प्रतिक्रिया आई. किसी ने ट्विटर पर रणवीर की तारीफ की, तो किसी को वे पसंद नहीं आए.

शबाना आजमी हिलेरी के कार्यक्रम की ब्रांड एंबेस्डर बनीं

एक्ट्रेस और सोशल वर्कर शबाना आजमी को 'ग्लोबल लीडरशिप एंबेस्डर फॉर वुमेन इन पब्लिक सर्विस प्रोजेक्ट (डब्ल्यूपीएसपी)' बनाया गया है जो हिलेरी क्लिंटन द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है.

एक्ट्रेस और सोशल वर्कर शबाना आजमी को ‘ग्लोबल लीडरशिप एंबेस्डर फॉर वुमेन इन पब्लिक सर्विस प्रोजेक्ट (डब्ल्यूपीएसपी)‘ बनाया गया है(फोटो: Twitter)

इस कार्यक्रम का उद्देश्य दुनियाभर की अगली पीढ़ी की महिलाओं को सशक्त करना है. डब्ल्यूपीएसपी की वेबसाइट के अनुसार, यह दुनियाभर की सरकारी और निजी संगठनों में महिलाओं के प्रभाव को बढ़ाने की एक नई पहल है, जिसे हिलेरी ने अमेरिकी विदेश विभाग, सेवन सिस्टर कॉलेज ऑफ बर्नाड कॉलेज, ब्रिन मॉवर कॉलेज, माउंट होयोक कॉलेज, स्मिथ कॉलेज और वेलेस्ली कॉलेज के साथ साझेदारी में शुरू किया है.

शबाना ने ट्वीट किया,

“मैं ग्लोबल लीडरशिप एंबेसडर फॉर वुमेन इन पब्लिक सर्विस प्रोजेक्ट विल्सन सेंटर, अमेरिका, के रूप में मनोनीत होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं.”

शबाना जो हमेशा महिला अधिकारों की बात किया करती हैं. वह अपनी मिजवां वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से समाज में महिलाओं की स्थिति को बेहतर करने की दिशा में काम कर रही हैं. इस मौके पर शबाना को टिस्का चोपड़ा और दिव्या दत्ता जैसे कई कलाकारों ने बधाई भी दी.

यह भी पढ़ें: Qलखनऊःआंधी को लेकर अलर्ट जारी,पूर्व CM को नहीं मिलेगा सरकारी बंगला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT