Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: नील ने दिखाई बेटी की झलक,16 नवंबर को आएगी ‘मोहल्ला अस्सी’

Qफिल्मी: नील ने दिखाई बेटी की झलक,16 नवंबर को आएगी ‘मोहल्ला अस्सी’

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
i
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
फोटो:Twitter

advertisement

'मनमर्जियां' में सीन हटाने पर मुझे कोई दिक्कत नहीं: अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन ने कहा है कि फिल्म 'मनमर्जियां' के कुछ सीन से अगर लोगों की भावनाएं आहत होती हैं तो इसे हटाने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. अभिषेक फिल्म में धूम्रपान का सीन कर रहे हैं. इस फिल्म के तीन सीन हटा दिए गए हैं. डायरेक्टर अनुराग कश्यप फिल्म के सीन हटाने से गुस्से में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म की एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी इस फैसले की आलोचना की है.
अभिषेक ने शुक्रवार को जागरण सिनेमा समिट में कहा,

“सबको कहने और बोलने का अधिकार है और अगर लोगों को कुछ सीन अच्छे नहीं लगते हैं, तो फिल्म से इसे हटाने पर मुझे कोई दिक्कत नहीं है. बशर्ते कि फिल्म की कहानी न प्रभावित हो.”
अभिषेक बच्चनफोटो:Twitter

उन्होंने कहा, "फिल्म का हिस्सा होने के नाते, हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है. अगर लोग कुछ सीन का विरोध करते हैं, जिससे कि फिल्म का बिजनेस प्रभावित हो सकता है तो मुझे लगता है कि एक्जिबिटर अपनी जगह सही है."

सिख समुदाय द्वारा विरोध करने के बाद फिल्म से दो धूम्रपान सहित तीन सीन हटा दिए गए हैं.

अभिषेक ने साथ ही कहा कि अगर सीन के काटने से फिल्म की कहानी बदलती है तो वह इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे और इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा. उन्होंने कहा, "कोई भी निर्णय लेने से पहले, यह समझना महत्वपूर्ण है कि समस्या क्या है और आपत्ति क्या है."

डॉटर डे पर नील नितिन मुकेश ने दिखाई बेटी की पहली झलक, ये रखा नाम

एक्टर नील नितिन मुकेश ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया. उन्होंने बच्ची का नाम नूरवी रखा है. यही नहीं डॉटर डे के मौके पर नील ने बेटी की पहली झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

रुक्मणि ने गुरुवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया था. नील ने कहा,"भगवान की दया से बेटी और मां दोनों ठीक हैं" नील ने अप्रैल में इंस्टाग्राम पर घोषणा की थी कि वे जल्द पिता बनने वाले हैं. रुक्मणि और नील फरवरी 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की अरेंज मैरिज हुई थी.

'मोहल्ला अस्सी' की रिलीज डेट फाइनल, 16 नवंबर को होगी रिलीज

सनी देओल और साक्षी तंवर की 'मोहल्ला अस्सी' 16 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म को लगभग दो सालों की जंग के बाद सेंसर से सर्टिफिकेट मिला है. सनी देओल ने यह सूचना शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक मोशन पोस्टर के साथ रिलीज की गई.

काशी नाथ सिंह की किताब 'काशी का अस्सी' पर आधारित चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म है. फिल्म में 1990 और 1998 के दौरान की राजनीतिक घटनाएं हैं, जिसमें राम जन्मभूमि मुद्दा और मंडल आयोग का गठन भी है. इसे सितंबर में सेंसर बोर्ड ने 'ए' सर्टिकेट दिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'बॉलीवुड की सभी फिल्में चीन में रिलीज नहीं हो सकती'

बॉलीवुड डायरेक्टर दिनेश विजान का कहना है कि सेंसरशिप की वजह से चीन में सभी हिंदी फिल्मों को रिलीज नहीं किया जा सकता है. दिनेश का मानना है कि 'हिंदी मीडियम', 'सीक्रेट सुपरस्टार', 'दंगल' जैसी फिल्मों की सफलता के साथ चीन बॉलीवुड सिनेमा के लिए तेजी से उभरते बाजारों में से एक है.
यह पूछे जाने पर कि क्या कमाई के लिहाज से चीन बॉलीवुड के लिए बड़ा अवसर है? इसके जवाब में उन्होंने कहा,

Qपटना: पूर्व मेजर की गोली मारकर हत्या, पुलिस से भिड़े मांझी समर्थक

“हालांकि सभी बॉलीवुड फिल्मों को वहां रिलीज नहीं किया जा सकता, उनकी संस्कृति का एक पहलू हमारे जैसा है और यही उनका और हमारा कनेक्शन है. वहां एक हॉरर फिल्म रिलीज नहीं हो सकती, ऐसी कोई फिल्म वहां रिलीज नहीं हो सकती, जिसके किरदार ने पगड़ी पहन रखी हो.”

उन्होंने कहा, "हमने पिछले साल 'हिंदी मीडियम' को चीन में रिलीज किया. फिल्म ने वहां 220 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. यह भाषाई संबंधी दिक्कतों की वजह से सफल हुई, एक बच्चा स्कूल में एडमिशन लेने से जूझ रहा है, इस तरह के मुद्दे अप्रोच करते हैं. ये इमोशनल फिल्में हैं."

फिल्म 'नंबर गेम' की म्यूजिक रिलीज पर अर्शी खान का जलवा

फिल्म 'नंबर गेम' की म्यूजिक रिलीज पर बिग बॉस सीजन 11 की कंट्रोवर्सी क्वीन अर्शी खान का जलवा दिखा. अर्सी जहां इस इवेंट में अपने ही अंदाज में नजर आईं और सबका ध्यान अपनी ओर खींचती रहीं, वहीं उन्होंने फिल्म के पार्टी सॉन्ग पर जमकर ठुमके लगाए और कहा कि यह गाना और फिल्म लोगों को बेहद पसंद आएगी. अर्शी खान का जलवा सुमित सिन्हा की मिस्ट्री फिल्म 'नंबर गेम' के म्यूजिक लांच के दौरान सिर चढ़कर बोला.

इस मौके पर अर्शी खान ने कहा,

“’नंबर गेम’ अपने टायटल से ही जाहिर है कि इसमें मिस्ट्री का भरपूर तड़का लगा है. लेकिन मैं गानों के बारे में कहूंगी कि इस फिल्म के गीत-संगीत बेहद मस्त और दमदार हैं. भले फिल्म में दो ही गाने हैं, मगर दोनों मुझे लाजवाब लगे हैं, जो रिलीज हो चुके हैं. यकीनन ये दर्शकों को पसंद आएंगे.”

फिल्म के म्यूजिक लांच पर एक्टर रजा मुराद, अली खान, रमेश गोयल, संजय भूषण पटियाला, के.के. गोस्वामी समेत कई जाने-माने सितारे मौजूद थे.

फिल्म के बारे में सुमित ने बताया कि यह फिल्म तीन जोड़ों की कहानी है. एम्मी अमेरिका से भारत लौटकर अपने दोस्तों के साथ ‘नंबर गेम’ का खेल शुरू करता है. अब यह नंबर क्या है और इस फिल्म की कहानी से इसका क्या कनेक्शन है, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी. फिल्म युवा पीढ़ी को पसंद आएगी.

फिल्म 'नंबर गेम' में ऐश्वर्य राजेश, रिमी सौरभ, नकुल चौधरी, रमेश गोयल, जावेद, पिंपी तचंग, शिमोन अचान, अजय मिश्रा, रिव्या राय, बबीता प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म के गीत कृष्ण भारद्वाज व सरिता चंद्रा ने लिखे हैं, और फिल्म का संगीत तैयार किया है फराज अहमद और नयन गोस्वामी ने किया है.

QPodcast: भारत ने पाकिस्तान को धोया, ‘आयुष्मान भारत’ योजना लॉन्च

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Sep 2018,08:45 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT