ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: पूर्व मेजर की गोली मारकर हत्या, पुलिस से भिड़े मांझी समर्थक

पढ़िए बिहार की बड़ी और खास खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुजफ्फरपुर के नगर थाना इलाके में बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मेयर समीर कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात रविवार शाम सात बजे की है. बाइक पर सवार बदमाशों ने  पूर्व मेयर समीर की कार को घेरकर एके 47 से अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. समीर कुमार और उनके ड्राइवर रोहित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

हत्या की वजह प्रॉपर्टी डीलिंग और पुरानी रंजिश बताई जा रही है. वारदात की खबर मिलते ही आईजी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे. फिलहाल जिले की सीमा को सील कर सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को ढ़ूढने की कोशिश कर रही है. इलाके के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक फायरिंग के दौरान समीर की कार के शीशे भी बंद थे, करीब दो दर्जन से अधिक गोलियों के निशान कार पर मिले हैं, वहीं कार के दांये और पीछे भी गोलियों के कई निशान पाये गये हैं. बदमाशों ने इतनी बेरहमी से गोलियां बरसाईं की समीर कुमार का पूरा शरीर और चेहरा छलनी हो गया, उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा था. गाड़ी में मौजूद उनके आईकार्ड और पेपर से उनकी पहचान हो पाई.

(इनपुट हिंदुस्तान)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान

एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अब नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है. जेडीयू और बीजेपी के नेता भले ही जल्द सीट बंटवारे की बात कर रहे हों, लेकिन राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने मोर्चा खोल दिया.

केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नागमणि ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर हमें चिढ़ाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें एनडीए को छोड़कर महागठबंधन में जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

नागमणि ने कहा कि यह बीजेपी का दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कोई वोटबैंक नहीं है, लेकिन उसे आकाश में घुमाया जा रहा है और हमारी पार्टी को चिढ़ाया जा रहा है.

अगले लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में बिहार की 40 सीटों के बंटवारे के लिए बीजेपी, लोकजनशक्ति पार्टी और जेडीयू में बातचीत चल रही है, लेकिन अब तक इस बातचीत में  राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को शामिल नहीं किया गया है. वहीं सीट बंटवारे को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दो दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिल चुके हैं.

(इनपुट IANS)

नीतीश कुमार ने पटना में लॉन्च किया आयुष्मान भारत योजना

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना में आयुष्मान भारत योजना को लॉन्च करते हुए कहा कि आईजीआईएमएस और एनएमसीएच अस्पताल में 2500 बेड की व्यवस्था की जाएगी. इस मौके पर नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि इस योजना से गरीब परिवार के लोगों को भी बेहतर इलाज मिलेगा.

आयुष्मान भारत योजना 23 सितंबर से शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्कीम को झारखंड से लॉन्च किया. 15 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का ऐलान किया था. स्कीम के तहत देश के 10 करोड़ 74 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा के तौर पर मुहैया कराया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने भिड़े जीतनराम मांझी की पार्टी के कार्यकर्ता

पटना में अतिक्रमण हटाने के विरोध में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. सड़क पर हो रहे विरोध प्रदर्शन को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. जीतन राम मांझी नीतीश सरकार पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि सरकार की दादागिरी की वजह से हम सड़क पर उतरने को मजबूर हैं.

मांझी अपने समर्थकों के साथ गांधी मैदान में प्रर्दशन कर रहे थे, तभी उनकी पुलिस से झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि अतिक्रमण में हटाई गई झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के लिए सरकार व्यवस्था करे. इस प्रदर्शन में जीतन राम मांझी के साथ पटना की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले हजारों लोग थे.

(इनपुट NEWS 18)

QPodcast: भारत ने पाकिस्तान को धोया, ‘आयुष्मान भारत’ योजना लॉन्च

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×