Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: वर्ल्ड कप से बाहर होने पर निराश सिलेब्स, वरुण बने वनिला

Qफिल्मी: वर्ल्ड कप से बाहर होने पर निराश सिलेब्स, वरुण बने वनिला

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
i
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
फोटो:Twitter 

advertisement

वर्ल्ड कप से बाहर होने पर निराश सिलेब्स,लेकिन टीम के हौसले की तारीफ

न्यू जीलैंड से हार के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गई है. इस हार के साथ ही करोड़ों फैन्स निराश हो गए हैं. बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया पर हार का दुख जताया, लेकिन वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए हौसला अफजाई भी की है.

'द लायन किंग' हमारी संस्कृति का एक अहम हिस्सा : फेवरो

फिल्मकार जॉन फेवरो का ऐसा मानना है कि 'द लायन किंग' अब हमारी संस्कृति का एक अहम हिस्सा बन गया है और उनका यह कहना है कि तकनीक के इस्तेमाल के साथ डिजनी के इस वर्ल्ड क्लासिक को दोबारा बनाने के दौरान उन्हें एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी का एहसास हुआ. फेवरो ने कहा कि,

फोटो:Instagram
“यह एक ऐसी संपदा है जिससे हम सभी को प्यार है. इसके ओरिजनल एनिमेटेड संस्करण और बाद में ब्रॉडवे म्यूजिकल के साथ डिजनी को अपार सफलता मिली. मैं जानता था कि मुझे इसके साथ बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है. यह कहीं से बिगड़ न जाए, इसे लेकर मुझे एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी का एहसास हुआ”

उन्होंने कहा, "मैं यह दिखाना चाहता था कि असाधारण तकनीकों के इस्तेमाल से इसे बनाते वक्त हम मूल विषयवस्तु का सम्मान कर सकें."

‘द जंगल बुक’ फेम निर्देशक ने साल 1994 में आई वर्ल्ड डिजनी की क्लासिक को फिर से जीवित करने के लिए एक लाइव-एक्शन फिल्म की कल्पना की. सिम्बा की वास्तविक कहानी को बदले बिना उन्होंने फिल्म निर्माण की कई अनोखी तकनीकों का उपयोग कर इस मशहूर चरित्र को एक नए रूप में वापस लाने का प्रयास किया.

यह फिल्म 19 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक नई तस्वीर में एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए दीपिका, रणवीर

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो रणवीर सिंह के हाथ को थामे नजर आ रही हैं. दीपिका ने इस तस्वीर को 'कॉम्प्लेक्स सिम्पलिसिटी' कहा है. दीपिका ने मंगलवार की रात एक तस्वीर शेयर की जिसमें यह स्टार जोड़ी एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने लिखा है : "हाथों को थामने के बारे में कुछ बहुत वास्तविक सा है, यह एक प्रकार की जटिल सादगी है, इतना कम कुछ कर काफी कुछ कह जाना.."

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका ने 'छपाक' की शूटिंग पूरी कर ली हैं जिसमें वह एक एसिड-अटैक सरवाइवर की भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मेस्सी भी हैं. यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होने वाली है. इसके साथ ही दीपिका फिल्म '83' में रणवीर संग नजर आने वाली हैं. यह फिल्म साल 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है.

वरुण 'वनिला जितने मीठे' हैं : अर्जुन कपूर

एक्टर अर्जुन कपूर ने अपने करीबी दोस्त वरुण धवन को 'वनिला जितना मीठा' कहा है. अर्जुन ने मंगलवार की रात को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक वीडियो को साझा किया है जिसमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप मैच को देखते हुए वरुण आइसक्रीम खाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में अर्जुन ने लिखा : "वरुण धवन वनिला जितने मीठे हैं."

फोटो:Instagram 

वरुण अभी अपनी अगली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' की रिलीज की तैयारी में बिजी हैं.
दूसरी तरफ अर्जुन, अपनी अगली फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसके डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर हैं. यह फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है. फिल्म में अर्जुन के साथ संजय दत्त और कृति सेनन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें: ‘कबीर सिंह’ का रिकॉर्ड, ‘मिशन मंगल’ की ISRO ने की तारीफ, ENT टॉप 5

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT