ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘कबीर सिंह’ का रिकॉर्ड, ‘मिशन मंगल’ की ISRO ने की तारीफ, ENT टॉप 5

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एंटरटेनमेंट के लिए आज का दिन कैसा रहा? पर्दे के आगे और पर्दे के पीछे से जुड़ी बॉलीवुड-हॉलीवुड कुछ खास खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. 'कबीर सिंह' के कलेक्शन से लेकर जाह्नवी की शूटिंग और इसरो की तारीफ तक, आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड की 10 सबसे कमाऊ फिल्म में शामिल हुई 'कबीर सिंह'

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है. 21 जून को रिलीज हुई 'कबीर सिंह' का कलेक्शन तीन हफ्ते बाद 243.17 करोड़ हो गया है. इसी के साथ शाहिद-कियारा की ये फिल्म बॉलीवुड की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों में भी शुमार हो गई है.

इन 10 फिल्मों में कबीर सिंह दसवें नंबर पर है. इसमें पहले पर ‘बाहुबली 2’, दूसरे पर ‘दंगल’, तीसरे पर ‘संजू’, चौथे पर ‘पीके’, पांचवें पर ‘टाइगर जिंदा है’, छठे पर ‘बजरंगी भाईजान’, सातवें पर ‘पद्मावत’, आठवें पर ‘सुल्तान’ और नौवें पर ‘धूम 3’ है.

‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर ने एक मेडिकल स्टूडेंट का रोल निभाया है, जो एक लड़की से प्यार करता है. जब दोनों की शादी नहीं हो पाती तो लड़का खुद को बर्बाद कर लेता है.

फिल्म को जहां ऑडियंस खूब पसंद कर रही है, वहीं क्रिटिक्स से फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. अधिकतर क्रिटिक्स ने फिल्म को स्त्री विरोधी बताया है.

0

अक्षय-विद्या की 'मिशन मंगल' की ISRO ने की तारीफ

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

अक्षय कुमार, विद्या बालन की अगली फिल्म 'मिशन मंगल' की इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने तारीफ की है. फिल्म के टीजर लॉन्च के बाद इसरो ने अक्षय कुमार के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, 'एक देश. एक सपना. इंडिया एक स्पेस सुपरपॉवर बनेगा. नया कीर्तिमान बनाने में बस कुछ दिन और! #चंद्रयान2'

ये फिल्म भारत के महत्वकांक्षी मंगल मिशन पर आधारित है. फिल्म में अक्षय, विद्या के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और शरमन जोशी लीड रोल में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगरा में शूटिंग में बिजी जाह्नवी, एक झलक पाने को इकट्ठा हुई भीड़

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

एक्टर जाह्नवी कपूर ताज शहर में अपनी रोमांटिक-हॉरर फिल्म 'रूह-अफजा' की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में उनके ऑपोजिट राजकुमार राव हैं.

आगरा में शूटिंग का असर ये हुआ कि लोगों के बीच श्रीदेवी की बेटी की एक झलक पाने की होड़ मच गई. फिल्म के एक्टर्स आगरा से 70 किलोमीटर दूर बटेश्वर में शूटिंग कर रहे हैं. बटेश्वर मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक्टर्स को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

View this post on Instagram

🕡🕟🕖🕙

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

राव के साथ काम करने को लेकर जाह्नवी काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, जिसकी फोटो शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा,‘करने आ रहे हैं अटेंशन को कब्जा, आज से शुरू होती है 'रूह-अफजा'’.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक बार फिर अक्षय कुमार-जॉन अब्राहम में टक्कर

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

इस स्वतंत्रता दिवस, जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार के बीच एक बार फिर टक्कर होने जा रही है. एक तरफ जहां अक्षय की 'मिशन मंगल' रिलीज हो रही है, तो वहीं जॉन ने 'बाटला हाउस' भी इसी दिन रिलीज करने का फैसला लिया है.

अक्षय से क्लैश पर जॉन ने कहा, 'देसी बॉयज के लिए थोड़ी आवाज करिए! और मैं क्या कह सकता हूं?'

‘अक्षय और मैं काफी अच्छे दोस्त हैं. बल्कि, एक दिन पहले ही हमने एक-दूसरे को मैसेज किया और हमें इसमें कोई दिक्कत नहीं है. हम बस दो फिल्में एक दिन रिलीज कर रहे हैं. बहुत स्पेस है और ऑडियंस को बेस्ट फिल्मों में से एक को चुन्ने को मिलेगा.’
जॉन अब्राहम, एक्टर

इससे पहले पिछले साल अक्षय की 'गोल्ड' और जॉन की 'सत्यमेव जयते' रिलीज हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रेयस तलपड़े की बीवी का नाम लेकर कोई कर रहा ठगी

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

श्रेयस तलपड़े ने अपने फैंस से आग्रह किया है कि वो किसी ऐसे व्यक्ति से 'ठगे' न जाएं, जो सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी दीप्ति के नाम का प्रयोग कर एमेजॉन कास्टिंग हेड के रूप में लोगों को भ्रमित कर रहा है.

जब हमें इस बारे में पता चला तो हम काफी अचंभित हुए. एक दोस्त ने हमें इसका स्क्रीनशॉट भेजा कि किसी ने दीप्ति के तस्वीर को अपने अकाउंट में लगा रखा है. ये चिंताजनक और काफी परेशान करने वाला था.
श्रेयस तलपड़े ने IANS से कहा

एक्टर ने आगे कहा, ‘मैं लोगों को इस बारे में आगाह करना चाहता था. दीप्ति एक स्वतंत्र निर्माता हैं और उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. वो एमेजॉन की कास्टिंग डायरेक्टर नहीं हैं. मुझे उम्मीद है कि कोई भी इस व्यक्ति के धोखे में नहीं आएगा.’

दीप्ति ने कई मराठी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×