advertisement
इरफान खान की अपकमिंग फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’13 मार्च को रिलीज होगी .पहले यह फिल्म 20 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन नई तारीख के अनुसार अब यह 13 मार्च को रिलीज की जाएगी.
इरफान खान लंबी बीमारी के बाद बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार हैं. अंग्रेजी मीडियम की पूरी कहानी इरफान और उनकी बेटी राधिका मदन की है जो कि अपनी आगे की पढ़ाई लंदन से करना चाहती हैं. लेकिन इरफान का फाइनेंशियल स्टेटस इस बात की इजाजत नहीं देता.
इरफान की अंग्रेजी मीडियम 2017 में आई ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल है. इरफान खान ने 2018 में अपनी फिल्म ‘ब्लैकमेल’ के रिलीज से ठीक पहले ये खुलासा किया था कि वो न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर नाम की एक रेयर बीमारी जूझ रहे हैं.
इरफान की जिंदगी पर लिखी गई किताब 'इरफान खान: द मैन, द ड्रीमर, द स्टार' में एक किस्सा है कि 'स्लमडॉग मिलियनेयर' कि सफलता के बाद इरफान फिल्म के डायरेक्टर आदित्य भट्टाचार्य और प्रड्यूसर लेजी होलेरन के साथ न्यू यॉर्क के एक फेमस रेस्टोरेंट में नाश्ता कर रहे थे तभी उन्होंने वहां मार्क रुफालो को देखा.
इरफान ने आदित्य को बताया कि मार्क वहां बैठे हुए हैं. इरफान उनसे बात करने के लिए उठने ही वाले थे की इससे पहले मार्क खुद वहां आ गए और उन्होंने लाइफ ऑफ पाई में इरफान के काम की जम कर तारीफ की. किताब में बताया गया है कि मार्क ने आकर कहा, ‘हे मैन, मुझे तुम्हारा काम पसंद आया.’
65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह में धमाल मचाने के बाद रणवीर सिंह ने दीपिका की एक फोटो शेयर की है जिसमें दीपिका फिल्मफेयर ट्रॉफी के साथ काफी खुश नजर आ रही है. रणवीर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'When my Little lady met my Black lady.'
65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय को एक दो नहीं बल्कि पूरे 13 अवॉर्ड मिले हैं. इस फिल्म ने बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया.
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने पीएम मोदी से वन विभाग के कर्मियों को सीमा की रक्षा करने वाले जवानों के जितना ही लाभ देर की अपील की है.
अपने ट्वीट में रणदीप हुड्डा ने लिखा है कि,
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)