Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192019 : बॉलीवुड की बंपर कमाई,चार हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार 

2019 : बॉलीवुड की बंपर कमाई,चार हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार 

बेहतरीन कंटेंट और वैराइटी की वजह से बॉलीवुड की कई छोटे बजट की फिल्मों ने भी काफी कमाई की 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
2019 में कमाई के मामले में टॉप पर रही यशराज बैनर की फिल्म ‘वॉर’
i
2019 में कमाई के मामले में टॉप पर रही यशराज बैनर की फिल्म ‘वॉर’
(फोटो : ट्विटर)

advertisement

इस साल बॉलीवुड फिल्मों ने बंपर कमाई की. 2019 के दौरान इंडस्ट्री की फिल्मों ने 30 फीसदी ज्यादा कमाई की और यह 4000 करोड़ रुपये को पार कर गई. 2019 में हिंदी फिल्मों का घरेलू बॉक्स कलेक्शन 4350 करोड़ रुपये का रहा है. बेहतरीन कंटेंट की वजह से कई छोटी फिल्मों ने अच्छी कमाई की.

अच्छे कंटेंट और वैराइटी की वजह से बढ़ी कमाई

मिंट की एक खबर में ट्रेड मैगजीन कंप्लीट सिनेमा के एडिटर अतुल मोहन के आकलन के मुताबिक 2019 में हिंदी फिल्मों का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4350 करोड़ रुपये का रहा है. यह 2018 के 3,300 करोड़ रुपये की तुलना में काफी ज्यादा है. 2017 में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3000 करोड़ रुपये का रहा था.

मोहन ने कहा कि कंटेंट की वैराइटी की वजह से लोगों का हिंदी फिल्मों की ओर रुझान बढ़ा है. बॉलीवुड ने इस साल कॉमेडी से लेकर देशभक्ति, यथार्थवादी और आम आदमी की जिंदगी से जुड़ी फिल्में बनाई हैं. ऐसे वक्त में जब इकनॉमी में स्लोडाउन है और रिटेल,ऑटोमोबाइल जैसे सेक्टरों का बुरा हाल है तो बॉलीवुड की बढ़ती कमाई एक अच्छी खबर के तौर पर सामने आई है.

एंटरटेनमेंट टैक्स में कटौती ने भी हिंदी फिल्मों का रेवेन्यू बढ़ाने में मदद की. 100 रुपये से अधिक के फिल्म टिकटों पर जीएसटी रेट घटा कर 28 फीसदी से घटा कर 18 फीसदी कर दिया गया है. इससे भी कमाई में इजाफा हुआ.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कमाई के मामले में टॉप फिल्में

  • वॉर - 292.71 करोड़ रुपये
  • कबीर सिंह - 276.34 करोड़ रुपये
  • उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक - 244 करोड़ रुपये
  • हाउसफुल 4 - 205.60 करोड़ रुपये
  • भारत - 197.34 करोड़ रुपये
  • मिशन मंगल - 192.67 करोड़ रुपये
  • केसरी - 151.87 करोड़ रुपये
  • टोटल धमाल - 150.07 करोड़ रुपये
  • साहो (हिंदी वर्जन) - 148.84 करोड़ रुपये
  • छिछोरे - 147.32 करोड़ रुपये

स्त्रोत : ट्रेड एक्सपर्ट्स, बॉक्स ऑफिस इंडिया

छोटी बजट की फिल्मों ने भी किया धमाल

फिल्म एक्सपर्ट्स का कहना है कि बेहतर कंटेंट की वजह से इन फिल्मों ने इतनी कमाई की है. हालांकि दर्शकों के लिए स्ट्रीमिंग (नेटफ्लिक्स और अमेजन जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज) सर्विसेज एक विकल्प बन कर उभरी है. हालांकि लोगों को अभी सही सिनेमाई अनुभव और स्टोरीटेलिंग का इंतजार है

इससे पहले फिल्म की अच्छी ओपनिंग के लिए बड़े चेहरों की जरूरत होती थी. लेकिन अब छोटे बजट और नाम भी बेहतर कंटेंट की वजह से फिल्में चला लेते हैं. 2019 में जिन छोटी फिल्मों ने कमाई की उनमें छिछोरे, बदला, लुका छिपी और उरी शामिल हैं. ये सभी फिल्में बेहतरीन स्टोरी की वजह से चलीं. हालांकि कनक और पानीपत जैसी बड़ी बजट की फिल्में भी नाकाम हुई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Dec 2019,11:01 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT