advertisement
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का अस्थि विसर्जन करने के लिए गुरुवार को उनके पति बोनी कपूर हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान बोनी के भाई अनिल कपूर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, नेता अमर सिंह और परिवार के कुछ अन्य सदस्य माैजूद थे.
मंत्रोच्चार के बीच जैसे ही अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गईं, बोनी कपूर फूट-फूटकर कर रो पड़े.
फ्लाइट से सभी पहले गुरुवार दोपहर देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से सभी लोग सड़क मार्ग से हरिद्वार के लिए निकले. दोपहर 2:30 बजे बोनी कपूर, अनिल कपूर, राजनेता अमर सिंह और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा समेत परिवार के कई सदस्य हरिद्वार में मौजूद वीआईपी घाट पर पहुंचे. इस दाैरान घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
दो कलशों में दिवंगत श्रीदेवी की अस्थियां थीं. यहां कपूर खानदान के पुरोहित शिवकुमार पालीवाल ने पूजा का पूरा इंतजाम किया था. घाट पर पूरे कर्मकांड का आयोजन किया गया. पूजा-पाठ के बाद दिवंगत श्रीदेवी की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गईं.
बता दें कि बीते 3 मार्च को भी बोनी कपूर ने श्रीदेवी की अस्थियों को रामेश्वरम के तट पर समुद्र में विसर्जित किया था. इस दौरान उनके साथ उनकी दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी भी मौजूद थीं. कई दशक तक करोड़ों दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का पिछले 24 फरवरी को दुबई में निधन हो गया था. वे भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गई थीं. उनके निधन से बॉलीवुड समेत उनके करोड़ों फैंस को गहरा सदमा लगा.
ये भी पढ़ें - ऑस्कर में श्रीदेवी और शशि कपूर को दी गई श्रद्धांजलि
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)