ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्कर में श्रीदेवी और शशि कपूर को दी गई श्रद्धांजलि

इन मेमोरियम सेक्शन में दिवंगत कलाकारों को मिली जगह

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

90वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार श्रीदेवी और शशि कपूर को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर हॉलीवुड के कई दिग्गज मौजूद थे. अभी हाल ही में बॉलीवुड एकट्रेस श्रीदेवी का दुबई में निधन हुआ था. वहीं पिछले साल 4 दिसंबर को शशि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

संगीतकार एडी वेडर ने दुनिया को अलविदा कह चुके इन भारतीय सितारों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने मंच पर टॉम पैटी का 'रूम एट द टॉप' गाना गाया. अभिनेत्री जेनिफर गार्नर ने हॉलीवुड की दिग्गज ऑड्रे हेपबर्न को श्रद्धांजलि देकर इसकी शुरुआत की.

बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता शशि कपूर ने फिल्म ‘द हाउसहोल्डर’, ‘शेक्सपियर वल्लाह’, ‘द गुरु’ , ‘बाम्बे टॉकीज’ और ‘इन कस्टडी’ के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति हासिल की थी. वहीं, श्रीदेवी ने बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का नायाब नमूना पेश किया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने ऑस्कर अवॉर्ड में श्रीदेवी और शशि कपूर को दी गई श्रद्धांजलि पर आभार जताया है.

इन मेमोरियम सेक्शन में मिली जगह

भारतीय कलाकारों के अलावा जॉन हर्ड, टोनी एन वॉकर, जेन फॉरे, रॉबर्ट ओसबोर्न, मार्टिन लैंडौ, ग्लेन हेडली, रोजर मूरे, जॉर्ज ए. रोमेरो और जेरी लुइस को भी जैसे सितारों को भी ऑस्कर के 'इन मेमोरियम' सेक्शन में जगह दी गई. इस सेक्शन में उन कलाकारों को याद किया जाता है, जिनका हाल-फिलहाल में निधन हुआ हो.

दे शेफ ऑफ वॉटर बेस्ट फिल्म

ऑस्कर में ‘द शेप ऑफ वॉटर' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. गेरी ओल्डमैन को ‘डार्केस्ट ऑवर' में विंस्टन चर्चिल की भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर का जबकि ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी' के लिए फ्रांसिस मैकडोरमैंड को बेस्ट एक्टर (फीमेल) का खिताब मिला. दिवंगत भारतीय अभिनेता शशि कपूर के साथ काम कर चुके और ‘कॉल मी बाई योर नेम' के स्क्रिप्ट राइटर जेम्स आईवरी ने सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप में ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया.

ये भी पढ़ें- LIVE Oscars 2018: ‘The Shape of Water’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×