advertisement
MeToo के आरोपों में बॉलीवुड की एक और जानीमानी हस्ती का नाम जुड़ गया है. 'मुन्नाभाई' सीरीज, '3 ईडियट्स', 'पीके', 'संजू' जैसी फिल्में बनाने वाले राजकुमार हिरानी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे हैं. लेकिन ये खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां हिरानी के सपोर्ट में उतर आई हैं. उनका मानना है कि हिरानी पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं, और इसकी जांच होना चाहिए.
डायरेक्टर हिरानी पर एक फीमेल असिस्टेंट डायरेक्टर ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. महिला का कहना है कि राजू ने फिल्म संजू के दौरान करीब 6 महीने तक उसका शोषण किया था.
दिया मिर्जा, शरमन जोशी, अरशद वारसी, इमरान हाशमी और अमरदीप झा के बाद अब फिल्ममेकर बोनी कपूर भी हिरानी के सपोर्ट में सामने आ गए हैं. बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा कि हिरानी एक अच्छे इंसान हैं 'मैं इन आरोपों पर यकीन नहीं कर सकता. वो कभी ऐसा कर ही नहीं सकते.'
फिल्म मुन्ना भाई में राजकुमार हिरानी के साथ काम कर चुके एक्टर अरशद वारसी ने कहा है कि, "मुझे इस बारे में कोई आइडिया नहीं है और मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, क्योंकि मुझे कुछ पता नहीं है. ठीक से जांच होने के बाद ही सच सामने आ सकता है. लेकिन सामान्य तौर पर मेरी राय जानना चाहेंगे तो मुझे लगता है कि हिरानी एक शानदार शख्स हैं और मेरे लिए इस बात को समझना और इसे स्वीकार करना बहुत मुश्किल है.
फिल्म संजू में राजकुमार हिरानी के साथ काम कर चुकीं दिया मिर्जा इस खबर से काफी परेशान हैं उनका कहना है कि मैं हिरानी को कई सालों से जानती हूं. वो एक अच्छे इंसान हैं. उन पर लगे आरोपों की खबर से मैं हिल गयी हूं. इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.
फिल्म '3 इडियट्स' में हिरानी के साथ काम कर चुके शरमन जोशी ने भी हिरानी के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है.
शरमन ने लिखा है कि 'राजू सर, एकता, सच्चाई, दया, चरित्र और सम्मान वाले इंसान है. यह गुण आजकल के लोगों में नहीं होते हैं. मैं उनसे बहुत प्रभावित हूं और उनसे सीखकर ही मैं एक बेहतर इंसान बना हूं. यह समय बीत जाएगा और मैं समझ सकता हूं कि यह समय कितना बुरा है.'
हिरानी ने भी खुद पर लगे इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने बताया कि जब उन्हें 2 महीने पहले इन आरोपों के बारे में पता चला था तो में शॉक्ड रह गया था. मैंने कहा कि किसी भी समिति या कानूनी संस्था से इस मामले की जांच कराई जानी चाहिए
यह भी पढ़ें: हिरानी पर यौन शोषण का आरोप,सफाई में बोले-ये इमेज बिगाड़ने की कोशिश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)