ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिरानी पर यौन शोषण का आरोप,सफाई में बोले-ये इमेज बिगाड़ने की कोशिश

विधु विनोद चोपड़ा को ईमेल लिखकर पीड़िता ने दी जानकारी 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मशहूर फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. हफिंग्टन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित लड़की ने प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा को मेल के जरिए जानकारी दी है.

घटना ‘संजू’ की शूटिंग के दौरान मार्च से सितंबर, 2018 के बीच की बताई जा रही है. 3 नवंबर 2018 को भेजे गए ईमेल में फिल्म क्रिटि‍क अनुपमा चोपड़ा, स्क्रीनराइटर अभिजीत जोशी और विधु विनोद की बहन शैली चोपड़ा को भी मार्क किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजकुमार हिरानी ने सभी आरोपों का खंडन किया है. उनका कहना है कि जब दो महीने पहले ये आरोप उनके नोटिस में आए, तब उन्होंने इसे किसी कमेटी या कानूनी बॉडी के सामने ले जाने की बात कही थी. लेकिन शिकायतकर्ता ने मीडिया के पास जाना सही समझा.

मैं बेहद जोरदार शब्दों में कहना चाहता हूं कि यह कहानी पूरी तरह गलत और विद्वेषपूर्ण है. इसका उद्देश्य केवल मेरी रेपुटेशन खराब करना है.
राजकुमार हिरानी

महिला के मुताबिक, हिरानी ने अप्रैल, 2018 में पहली बार सेक्स से जुड़ी बात की. इसके बाद उसके साथ अगले 6 महीने तक उत्पीड़न किया.

पढ़ें ये भी: ‘मुन्नाभाई MBBS’ के सपोर्टिंग एक्टर विशाल का 3 साल से सुराग नहीं

मुझे याद है, मैंने उस वक्त कहा था, ‘ सर, आप ताकतवर पोजीशन में हैं, आप के पास पावर है, जबकि मैं केवल असिस्टेंट हूं. इस स्ट्रक्चर के कारण ये गलत है. मैं कभी अपने बारे में आपको नहीं समझा पाऊंगी. मेरे तन, मन और दिल का उस दिन और उसके बाद अगले 6 महीने तक कई बार उल्लंघन हुआ.
पीड़ित

राजकुमार हिरानी ने इससे पहले वकील के जरिए 5 दिसंबर, 2018 को हफिंग्टन पोस्ट को अपना जवाब भेजा था. जवाब में वकील ने कहा, ' घटना पर मेरे क्लाइंट का कहना है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप गलत, शरारती, बदनाम करने वाले हैं.'

बता दें राजकुमार हिरानी मशहूर डायरेक्टर हैं, उन्होंने PK, मुन्नाभाई MBBS, लगे रहो मुन्नाभाई और थ्री इडियट्स जैसी फिल्में बनाई हैं. उन्होंने प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा के साथ लगातार काम किया है. उनकी फिल्मों में आमिर खान, संजय दत्त, करीना कपूर, माधवन जैसे बड़े स्टार्स के साथ फिल्में बनाई हैं.

पढ़ें ये भी: लोहड़ी के टॉप गाने: बॉलीवुड से लेकर लोकगीत तक...

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×