advertisement
ऋचा चड्ढा को बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में गिना जाता है जो खुलकर बेबाक तरीके से अपनी राय सबके सामने रखती हैं. हाल ही में ऋचा ने कोरोनावायरस के चलते सरकार से अपील की है कि छोटा बिजनेस करने वालों के लिए राहत की घोषणा करें.
ऋचा ने ट्वीट करते हुए सरकार से अपील की और कहा,
देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है. इस वायरस से देश में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है. अपने-अपने राज्यों में कोरोनावायरस से निपटने के लिए सरकारें तरह-तरह के नियम लागू कर रहीं हैं.
वहीं इन दिनों ऋचा चड्ढा अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ऋचा, फिल्म एक्टर अली फजल के साथ इस साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. ऋचा और अली ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन भी दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋचा और अली ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में 15 फरवरी 2020 को शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दिया था. इसलिए, मैरिज रजिस्ट्रेशन के नियमों के मुताबिक, शादी 15 मार्च के बाद कभी भी हो सकती है. अली और ऋचा अपनी-अपनी शूटिंग से 31 मार्च तक फ्री हो जाएंगे और अप्रैल के महीने में शादी की तैयारियों में पूरी तरह से जुट जाएंगे.
यह भी पढे़ं: कोरोनावायरस: भारत में अब तक COVID-19 के 147 कन्फर्म मामले
यह भी पढ़ें: ऋचा-अली शादी के लिए तैयार,कोर्ट में रजिस्ट्रेशन के लिए किया अप्लाई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)