देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है. इस वायरस से देश में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. सेंट्रल रेलवे मे 31 मार्च तक 22 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. गो एयर ने अपनी सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं.
कोरोनावायरस का कहर जारी
देशभर में अब तक 3 लोगों की मौत
अबतक 151 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित, इसमें 25 विदेशी
देश में सभी स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पाकिस्तान में कोरोना से पहली मौत
पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पहली मौत की पुष्टि हो गयी है.
तेलंगाना में कोरोनावायरस के सात नए मामले
तेलंगाना में कोरोनावायरस के सात और मामलों की पुष्टि हुई है, सभी मरीज इंडोनेशियाई नागरिक हैं, उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
AMU : जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की सभी परीक्षा रद्द
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सभी परीक्षाओं को 2 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
IIT दिल्ली ने सभी छात्रों को दिया हॉस्टल खली करने का निर्देश
IIT दिल्ली ने सभी छात्रों (कुछ जरूरतमंद छात्र और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को छोड़कर) से अनुरोध किया है कि वे जल्द से जल्द हॉस्टल को खाली कर दें. हॉस्टल गिने चुने कर्मचारियों के साथ कार्य करेगा और शेष छात्रों को पैक फूड दिया जायेगा.