advertisement
फिटनेस फ्रीक और सोशल मीडिया सेंसेशन दिशा पटानी 13 जून को जन्मदिन मना रही हैं. एक्टिंग के अलावा दिशा अपने वर्कआउट और हॉट सेंसेशनल तस्वीरों के लिए जानी जाती हैं. एम एस धोनी ‘द अनटोल्ड स्टोरी’ से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली दिशा अक्सर अपने वीडियो सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं.
दिशा की फिटनेस से उनके फैंस काफी इंप्रेस रहते हैं. लेकिन लगता है दिशा अपने सभी जिम के प्लान को कैंसल कर, आज अपने जन्मदिन मनाने की तैयारियों में जुट गई हैं. अपने जन्मदिन पर दिशा उन सभी डिश को टेस्ट करने वाली हैं, जो उन्हें बेहद पसंद हैं. यानी दिशा अपने ही फिटनेस के नियमों को तोड़ने वाली है.
मीडिया से बात करते हुए दिशा ने अपने बर्थडे प्लान, मेमोरीज और फिटनेस प्लान शेयर किए हैं. दिशा के फैंस को ये सुनकर अजीब लग सकता है कि दिशा को जन्मदिन थोड़े अजीब लगते हैं. ऐसा उन्हें इसलिए लगता है, क्योंकि उस दिन किसी को बहुत ज्यादा अटेंशन मिलती है. सभी के फोन और मैसेज आते हैं, लेकिन अगले ही दिन सब पहले जैसा हो जाता है.
मीडिया को उन्होंने बताया कि उन्हें ये भी याद नहीं कि आखिरी बार उन्होंने अपना जन्मदिन कब मनाया था. लेकिन अपनी यादों को ताजा करते हुए दिशा कहती हैं कि उनकी बचपन की एक बेस्ट बर्थडे मेमोरी है. उनके जन्मदिन पर उनके पापा ने उनके लिए एक छोटी-सी पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें उनके कुछ दोस्त और कजन भी शामिल थे.
जन्मदिन के प्लान के बारे में पूछे जाने पर दिशा ने बताया कि वैसे उनका कोई खास प्लान नहीं है, लेकिन वो कहीं बाहर डिनर के लिए जा सकती हैं. उनके बॉयफ्रेंड बताए जाने वाले टाइगर श्रॉफ के साथ के प्लान के बारे में पूछा गया, तो दिशा ने कहा कि उन्होंने अभी तक कोई खास प्लान नहीं बनाया है.
अपनी फिटनेस के लिए जानी जाने वाली दिशा ने अपनी डाइट के बारे में भी मीडिया को बताया. उन्होंने कहा कि अक्सर वो पूरा का पूरा केक खा जाती हैं और उनका जन्मदिन उनके लिए 'चिट डे' होता है.
बॉलीवुड में दिशा की एंट्री 'धोनी: एन अनटोल्ड स्टोरी' से हुई. बॉक्स पर इस फिल्म को भारी सफलता मिली और इसी फिल्म से दिशा को फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली. हालांकि दिशा का करियर बतौर मॉडल शुरू हुआ था.
हाल ही में फिल्म 'भारत' के सलमान खान और दिशा पटानी के गाने ‘स्लो मोशन’ को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है.
हम दिशा को उनके जन्मदिन की ढेर सारी बधाई देते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)