advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद में 'नमस्ते ट्रंप' इवेंट से अपने दो दिन के दौरे की शुरुआत की. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप ने दोनों देशों की दोस्ती से लेकर भारत के साथ आगे होने वाले करार पर बात की. लेकिन इन सबके बीच ट्रंप ने बॉलीवुड को लेकर भी कुछ ऐसा कह दिया, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में बॉलीवुड फिल्म 'डीडीएलजी' और 'शोले' का जिक्र किया.
ट्रंप के भाषण के बाद शाहरुख खान के फैंस ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की है.
इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का जिक्र अपने भाषण में किया था. 2015 में जब ओबामा भारत आए थे, तब अपने एक भाषण में उन्होंने कहा था, 'सेनोरिटा, बड़े बड़े देशों में... आपको पता है मेरा मतलब क्या है.'
डोनाल्ड ट्रंप, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के साथ दो दिन के भारत दौरे पर हैं. इस दौरे में उनकी बेटी और सीनियर एडवाइजरी इवांका ट्रंप भी साथ आई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)