Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ड्रीम गर्ल आयुष्मान की ये अदाएं ‘दिल के टेलीफोन’ की घंटी बजा देंगी

ड्रीम गर्ल आयुष्मान की ये अदाएं ‘दिल के टेलीफोन’ की घंटी बजा देंगी

फिल्म में आयुष्मान एक ऐसे लड़के का रोल निभा रहे हैं, जो लड़कियों की तरह बात करता है

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
ड्रीम गर्ल आयुष्मान की ये अदाएं ‘दिल के टेलीफोन’ की घंटी बजा देंगी
i
ड्रीम गर्ल आयुष्मान की ये अदाएं ‘दिल के टेलीफोन’ की घंटी बजा देंगी
(स्क्रीनशॉट: यूट्यूब)

advertisement

आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का दूसरा गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में आयुष्मान 'पूजा' बनकर एडल्ट हॉटलाइन पर लड़के और लड़कियों के दिलों को लूट रहे हैं. वो फोन पर सभी से लड़की बनकर बात करते हैं. इस गाने को जॉनिता गांधी और नक्श अजीज ने मीट ब्रोज के साथ मिलकर गाया है.

फिल्म में आयुष्मान एक ऐसे लड़के का रोल निभा रहे हैं, जो लड़कियों की तरह बात करता है, उनकी तरह साड़ियां पहनता है. एक कॉल सेंटर में वो पूजा नाम की लड़की बनकर लोगों से बात करता है उसकी आवाज पर पूरे शहर के लोग दीवाने हो जाते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एंजेल प्रिया है आयुष्मान के कैरेक्टर के पीछे प्रेरणा?

फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म में आयुष्मान के कैरेक्टर के पीछे 'एंजल प्रिया' जैसे कई इंस्पीरेशन हैं. एंजल प्रिया सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आने वाले नामों में से एक हैं. इस नाम का प्रोफाइल बनाकर लड़के दूसरों के साथ ठगी करते हैं.

‘हम सभी ने कभी न कभी एंजल प्रिया नाम के शख्स से रिक्योस्ट एक्सेप्ट की है. हम जानते हैं कि कैसे कुछ लड़के, एंजेल प्रिया नाम रजिस्टर कर फेक प्रोफाइल बनाते हैं और ऑनलाइन लड़कों से फ्लर्ट कर के उनसे ठगी करते हैं. फिल्म लिखते वक्त हम सभी ने इन घटनाओं को ध्यान में रखा. तो ये कई असली घटनाओं वाली एक मजेदार फिल्म है.’
राज शांडिल्य, डायरेक्टर

‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान के साथ-साथ नुशरत भरोच और अनु कपूर भी लीड रोल में हैं. फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Aug 2019,04:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT