advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक का पोस्टर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है. इस बायोपिक में पीएम मोदी की भूमिका बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं. पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर अलग-अगल तरह की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं. एक तरफ जहां दर्शक इस बायोपिक को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी के किरदार में विवेक ओबेरॉय लोगों के गले नहीं उतर रहे हैं.
लोगों का मानना है कि विवेक ओबेरॉय की जगह परेश रावल या फिर कुलभूषण खरबंदा को पीएम मोदी का किरदार निभाना चाहिए था, क्योंकि परेश रावल या फिर कुलभूषण खरबंदा पीएम मोदी के किरदार में ज्यादा फिट बैठते.
इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में एक नया ट्रेंड चल पड़ा है. तमाम राजनीतिकि हस्तियों की जिंदगी की कहनी को पर्दे पर उतारने का फॉर्मूला चल रहा है. हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी बायोपिक बनाई जा रही है. जिसमें अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में पीएम मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया जाएगा. चाय की दुकान चलाने से लेकर, गुजरात के रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की कैंटीन में काम करने, राजनीति में एंट्री, गुजरात का सीएम बनने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया जाएगा. फिल्म की शूटिंग भी गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में होगी. फिल्म की शूटिंग मार्च तक पूरी हो जाएगी और 2019 में ही रिलीज होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की बायोपिक का फर्स्ट लुक जारी, विवेक ओबरॉय लीड रोल में
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)