Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आ रही है ‘तलवार 2’, ‘प्रद्युम्न मर्डर केस’ की कहानी पर्दे पर

आ रही है ‘तलवार 2’, ‘प्रद्युम्न मर्डर केस’ की कहानी पर्दे पर

आरुषि हत्याकांड के बाद पिछले साल गुडगांव के रायन इंटरनेशनल स्कूल में हुए बच्चे के मर्डर पर आधारित है

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
फिल्म तलवार के बाद विशाल भारद्वाज तलवार-2 बनाने जा रहे हैं
i
फिल्म तलवार के बाद विशाल भारद्वाज तलवार-2 बनाने जा रहे हैं
फोटो:Twitter

advertisement

फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज ‘ तलवार ' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म की कहानी गुड़गांव के रायन स्कूल में हुए छात्र के मर्डर पर आधारित होगी. पिछले साल सात साल के प्रद्युम्न का रहस्यमय तरीके से मर्डर कर दिया गया था .आरुषि-हेमराज डबल मर्डर के ऊपर नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'तलवार' बनाने वाले प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विशाल भारद्वाज एक बार फिर जंगली पिक्चर्स के साथ काम करने जा रहे हैं.

आपको बता दें कि आरुषि हत्याकांड के बाद पिछले साल गुड़गांव के रायन इंटरनेशनल स्कूल में हुए एक मासूम बच्चे की हत्या ने पूरे देश में सनसनी मचा दी थी. प्रद्युम्न हत्याकांड की गूंज लंबे समय तक सुनाई दी थी, जिसे अब बड़े परदे पर उतारने की कोशिश विशाल भारद्वाज करने जा रहे हैं.

मीडिया से बात करते हुए भारद्वाज से कहा कि

फिल्म तलवार एक बेहद जघन्य अपराध पर आधारित थी, जिसने सोसायटी को आइना दिखाने के साथ-साथ हमारे सिस्टम के कई लूपहोल्स को सामने रखा था. ऐसे क्राइम हमारे समाज को झकझोर देते हैं. इसलिए हमने फैसला किया है कि हम ‘तलवार’ की तरह ही क्राइम की सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में बनाते रहेंगे.
विशाल भारद्वाज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिल्म तलवार का ट्रेलर:-

जंगली पिक्चर्स की सदस्य प्रीति सााहनी ने कहा

तलवार में हमारा सफर फिल्म से कई अधिक था. यह इस बात का उदहारण है कि बड़े पर्दे की कहानी को जब ईमानदारी और संवेदनशीलता से प्रस्तुत की जाती है तो यह सच्ची घटना से जुड़े लोगों की जिंदगी मे बदलाव लाने की शक्ति रखती है. हम इस कहानी को दर्शाने के लिए उत्साहित है और विशाल भारद्वाज के साथ काम करने के लिए खुश हैं.

फिल्म ‘ तलवार ' का डायरेक्शन मेघना गुलजार ने किया था और इस फिल्म की कहानी आरुषि - हेमराज हत्याकांड पर आधारित थी. ‘ तलवार 2' की कहानी गुड़गांव के एक स्कूल के दूसरी कक्षा के बच्चे की हत्या के घटनाक्रमों पर आधारित है. इस मामले में सबसे पहले स्कूल बस के कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया गया था. बाद में सीबीआई ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरा फुटेज देख कर स्कूल के 11वीं के एक छात्र को गिरफ्तार किया था .विशाल ‘तलवार 2’ की कहानी और स्क्रीनप्ले लिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: तलवार दंपति जेल से रिहा, आरुषि के नाना-नानी के घर पहुंचे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT