65th Filmfare Awards : टेक्निकल और शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान

65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में कुछ कैटेगरी में किया गया सम्मानित

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
‘गली बॉय’ और ‘वॉर’ को मिले टेक्निकल अवॉर्ड्स
i
‘गली बॉय’ और ‘वॉर’ को मिले टेक्निकल अवॉर्ड्स
(फोटो- क्विंट)

advertisement

65वां फिल्मफेयर अवॉर्ड इस साल असम में आयोजित किया जाएगा. इससे पहले, मुंबई में हुए एक इवेंट में, टेक्निकल और शॉर्ट फिल्म के विजेताओं को सम्मानित किया गया. इस इवेंट में आलिया-रणवीर की ‘गली बॉय’ और ऋतिक-टाइगर की ‘वॉर’ को टेक्निकल कैटेगरी के कई बड़े अवॉर्ड्स मिले.

टेक्निकल और शॉर्ट फिल्म की पूरी लिस्ट:

  • बेस्ट कोरियोग्राफी - रेमो डिसूजा (घर मोरे परदेसिया - कलंक)
  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफी - जय ओझा (गली बॉय)
  • बेस्ट एक्शन - पॉल जेनिंग्स, ओह सी यंग, परवेज शेख और फ्रांज स्पिलहास (वार)
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम - दिव्या गंभीर, निधि गंभीर (सोन चिड़िया)
  • बेस्ट एडिटिंग - शिवकुमार वी पानिकर (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन - सुजैन कैपलान मेरवानजी (गली बॉय)
  • बेस्ट साउंड डिजाइन - बिश्वदीप दीपक चटर्जी और निहार रंजन सामल (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)
  • बेस्ट VFX - YFX (वॉर) के लिए शेरी भरदा और विशाल आनंद
  • बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर - कार्श काले और साल्वेज ऑडियो कलेक्टिव (गली बॉय)
  • बेस्ट शॉर्ट फिल्म (फिक्शन) - बेबाक
  • बेस्ट एक्टर (मेल) शॉर्ट फिल्म - राजेश शर्मा (टिंडे)
  • बेस्ट एक्टर (फीमेल) शॉर्ट फिल्म - सारा हाशमी (बेबाक)
  • बेस्ट शॉर्ट फिल्म (नॉन-फिक्शन) - विलेज ऑफ अ लेसर गॉड
  • पीपल्स च्वाइस अवार्ड बेस्ट शॉर्ट फिल्म - देसी
  • बॉलीवुड फैशन में 30 साल योगदान के लिए मनीष मल्होत्रा को अवॉर्ड

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT