Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘मनमर्जियां’ का फर्स्‍ट लुक रिलीज, नए अंदाज में अभिषेक बच्‍चन 

‘मनमर्जियां’ का फर्स्‍ट लुक रिलीज, नए अंदाज में अभिषेक बच्‍चन 

आनंद और अनुराग इससे पहले फिल्म ‘मुक्काबाज’ में एक साथ काम कर चुके हैं.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
अनुराग कश्‍यप की फिल्म ‘मनमर्जियां’ फर्स्‍ट लुक रिलीज
i
अनुराग कश्‍यप की फिल्म ‘मनमर्जियां’ फर्स्‍ट लुक रिलीज
फोटो:Instagram

advertisement

अनुराग कश्‍यप की फिल्म 'मनमर्जियां' फर्स्‍ट लुक रिलीज हो गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्‍नू ने सोशल मीड‍िया पर दो फोटोज शेयर क‍ी है. एक तस्वीर में जहां व‍िक्की कौशल और तापसी पन्‍नू नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अभिषेक बच्‍चन का ब‍िल्‍कुल अलग अंदाज नजर आ रहा है.

फिल्म में अभिषेक पहली बार सरदार बने दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में भी अभिषेक ने पगड़ी बांध रखी है. अभिषेक ने भी फिल्म का लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कैप्शन दिया है-, शादी से पहले आपकी दादी तेजी कौर सूरी.. आपके पर नाना खजान स‍िंह सूरी.. आपकी पर नानी अमर कौर सोढ़ी और सभी आपके ल‍िए गर्व और प्‍यार महसूस कर रहे होंगे जैसा मैं कर रहा हूं.

आपको बता दें कि आनंद और अनुराग इससे पहले फिल्म ‘मुक्काबाज’ में एक साथ काम कर चुके हैं.ऐसा माना जाता है कि आनंद एल राय का, छोटी-छोटी कहानियों को बड़ी स्क्रीन तक लाने में बहुत योगदान रहा है. 

बता दें, इस फिल्म को अनुराग कश्यप डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म एक लव स्टोरी पर आधारित है. क्योंकि फिल्म के एक्टर विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के लुक को शेयर करते हुए लिखा है कि 'सब सही होता है जब प्यार लड़ाई होती है' इसी के साथ विक्की ने फिल्म की रिलीज डेट भी शेयर की है जिसमें लिखा है कि फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी. फिलहाल फिल्म की शूटिंग पंजाब में चल रही है.

यह भी पढ़ें: Qफिल्मी: सलमान को HC से राहत, शूटिंग के दौरान घायल हुईं आलिया

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही ‘गुडबाय’ कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को ‘अर्थ आवर’ पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT