ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: सलमान को HC से राहत, शूटिंग के दौरान घायल हुईं आलिया

MTV शो में अब नहीं दिखेंगे रणविजय, एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सलमान खान को HC ने दी बड़ी राहत,जातिसूचक शब्द इस्तेमाल पर लगाई रोक

राजस्थान हाईकोर्ट ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जाति सूचक शब्द के इस्तेमाल के आरोप में बड़ी राहत दी है. न्यायमूर्ति विजय विश्नोई ने सलमान खान के खिलाफ जोधपुर के नागौरी गेट थाने में विवादित शब्द के प्रयोग को लेकर मामला दर्ज किया गया था.

हाईकोर्ट ने प्रार्थी नरेश कंडारा और पुलिस विभाग को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब तलब किया है. साथ ही इस दौरान एफआईआर के क्रियान्वयन पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं. जोधपुर के नरेश कंडारा ने सलमान खान और शिल्पा सेट्टी के खिलाफ एक टीवी प्रोग्राम के दौरान जाति सूचक शब्द इस्तेमाल करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था.

इस मामले पर रोक के लिए हाईकोर्ट में सलमान खान की तरफ से सीआरपीसी की धारा 482 के तहत याचिका पेश की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ब्रह्मास्त्र’ शूटिंग करते वक्त घायल हुईं आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं. शूटिंग के दौरान आलिया के कंधे में चोट आई है. जिसके चलते डॉक्टर्स ने आलिया को आराम करने की सलाह दी है.

आलिया इस वक्त आलिया बुलगारिया में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. उनके साथ इस फिल्म में रणबीर कपूर और मौनी रॉय भी हैं.

यह भी पढ़ें: इलाज के लिए लंदन जाने से पहले इरफान ने शेयर की अपनी ये तस्वीर

सीडीआर केस : आयशा श्रॉफ और कंगना का नाम आया सामने

बॉलीवुड सेलेब्रि‍टीज से जुड़े कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (सीडीआर) मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा और कंगना रनोट का नाम सामने आया है.
ठाणे सीडीआर मामले में क्राइम ब्रांच के सामने एक्टर जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ को बुधवार सुबह पेश होना है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2014 में एक्टर जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने एक्टर साहिल खान के सीडीआर अवैध तरीके से निकलवाए और इसके बाद उन सीडीआर को आरोपी वकील रिजवान सिद्दीकी को सौंपे और कहा कि वह उन सीडीआर को वेरिफाई करे.

मुंबई में पुलिस के हत्थे एक गैंग आया, जो जासूसी के काम के लिए लोगों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड करता था. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील रिजवान सिद्दीकी का भी नाम आया. 

वहीं दूसरी तरफ जांच के दौरान यह भी पता चला है कि 2016 में कंगना ने भी रितिक रोशन का मोबाइल नंबर रिजवान सिद्दीकी के साथ शेयर किया था. इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीदेवी, शशि कपूर को न्यूयॉर्क इंडियन फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा

शशि कपूर और श्रीदेवी को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा. यह आयोजन 7 मई से 12 मई तक आयोजित होगा. वेबसाइट 'वेरायटी डॉट कॉम' के मुताबिक, 'द हाउसहोल्डर' जैसी फिल्मों में काम कर चुके शशि की 'शेक्सपियर वल्लाह' और 'हीट एंड डस्ट' जैसी फिल्में दिखाकर उन्हें याद किया जाएगा.
वहीं श्रीदेवी की साल 2012 की हिट फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' दिखाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. ये फिल्म न्यूयॉर्क में बनाई गईं थी.

ये प्रोग्राम 7 मई को फिल्म 'न्यूड' के साथ शुरू किया जाएगा . ये एक मराठी फिल्म है जिसे रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी एक अकेली मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आर्ट स्कूल में न्यूड मॉडल के रूप में काम करती है, लेकिन वह इसे छिपाकर रखती है. वहीं हंसल मेहता की 'ओमर्टा' के साथ 12 मई को कार्यक्रम का समापन होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

MTV शो में अब नहीं दिखेंगे रणविजय एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस

बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान जल्द ही नई भूमिका में नजर आने वाली हैं. खबर है कि वो एम टीवी के एक शो एमटीवी ट्रॉल पुलिस में होस्ट की भूमिका में नजर आएंगी.ये शो सभी के चहेते होस्ट रणविजय किया करते थे.

खबर है कि रणविजय सिंह रोडीज एक्सट्रीम में व्यस्त हैं और इस कारण वो इस शो का हिस्सा नहीं हो पा रहे हैं. उनकी जगह जरीन शो को आगे बढ़ाएंगी. शो ट्रॉलिंग इश्यूज पर है. शो में सेलेब्रिटीज को बुलाया जाता है और उनको ट्रोल करने वाले से मुखातिब कराया जाता है. ये मानसिकता सुधारने और गलतफहमियां दूर करने को लेकर अच्छी पहल है.

यह भी पढ़ें: सुशांत नहीं पहले रणवीर संग इश्क फरमाएंगी सारा अली खान

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही ‘गुडबाय’ कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को ‘अर्थ आवर’ पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×