Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gehraiyaan Twitter Review : दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स, दीपिका ने लूटी वाहवाही

Gehraiyaan Twitter Review : दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स, दीपिका ने लूटी वाहवाही

दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद ट्विटर पर नसीरुद्दीन शाह की भी तारीफ की है

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
<div class="paragraphs"><p>गहराइयां रिव्यू</p></div>
i

गहराइयां रिव्यू

(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)

advertisement

दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) और सिद्धांत चतुर्वेदी(Siddhant Chaturvedi) की मच अवेटेड फिल्म 'गहराइयां'(Gaharaiyaan) का प्रीमियर अमेजन प्राइम(Amazon Prime) वीडियो पर हो गया है. इस फिल्म को 10 फरवरी को अमेजन पर समय से पहले स्ट्रीम कर दिया गया. फैंस इस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

यह फिल्म प्यार,विश्वास,विश्वासघात और जटिल रिश्तों पर आधारित है. दीपिका पादुकोण-सिद्धांत चतुर्वेदी के अलावा फिल्म में अनन्या पांडे और धैर्य करवा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है.ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म के प्रीमियर के बाद, दर्शकों ने इसे देखा और इस पर अपने विचारों को साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. चलिए जानते हैं क्या है उनका रिव्यू

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा तारीफ की बात करें, तो अलीशा के रूप में दीपिका पादुकोण की तारीफ की जा रही है. फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए दीपिका-सिद्धांत के इंटिमेट सीन्स ने पहले ही सबका ध्यान खींचा था. फिल्म को एक अलग लेवल पर ले जाने के लिए इन दोनों कलाकारों की सोशल मीडिया पर सराहना की जा रही है.

कुछ ट्विटर यूजर्स का कहना है कि फिल्म की कहानी कुछ ज्यादा नई नहीं है लेकिन इसका बैकग्राउंड म्यूजिक कहानी में एक अलग आयाम जोड़ता है. ट्विटर पर अनन्या पांडे के किरदार को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक ट्विटर यूजर ने गहराइयां के बारे में लिखा, "गहराइयां ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया. मेरे हिसाब से 'पीकू' के बाद यह दीपिका का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. सिद्धांत और अनन्या ने मेरी उम्मीदों से बहुत बेहतर किया. हमेशा की तरह नसीरुद्दीन शाह - अद्भुत काम किया."

देखें  ‘गहराइयां’ ट्विटर रिएक्शन ..

गहराइयां देखने के लिए एक अच्छी फिल्म है. इसके सभी किरदार काफी अच्छी तरह विकसित होते हैं. यह कोई पारंपरिक प्रेम कहानी नहीं है. दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी. मेरा पसंदीदा सीन दीपिका और नसीरुद्दीन शाह के बीच की आखिरी बातचीत है

गहराइयां में दीपिका पादुकोण के काम से पता चलता है कि एक कलाकार के रूप में वह कितनी शानदार हैं. यह उनकी पहली वास्तविक ग्रे भूमिका है और जैसे पीकू, तारा, वेरोनिका, आदि ये दिखाते हैं कि जटिल किरदार के साथ आने वाली बारीकियों और परतों को व्यक्त करने में वह कितनी महान हैं.

एक बार फिर से सबक सीखा,किसी फिल्म को पूरी तरह देखे बिना कभी भी उस पर टिप्पणी न करें.गहराइयां में ऐसा कुभ भी नहीं है जैसा मैंने शुरू में सोचा था.गहराइयां बॉलीवुड में बनी अब तक की सबसे अच्छी.दीपिका के लिए अवॉर्ड आने को है.डॉयरेक्टर ने भी अच्छा काम किया

दर्शकों के अलावा ताहिरा कश्यप, सोनी राजदान, सान्या मल्होत्रा,जैसे कई बॉलीवड स्टार इस फिल्म की तारीख करते नजर आए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT