advertisement
मुदस्सर अजीज की फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ के लिए वीकेंड और रक्षाबंधन का त्योहार मिला-जुला रहा. ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी रही. हालांकि धीरे-धीरे फिल्म ने पकड़ बनाते हुए तीन दिन में 11.78 करोड़ रुपये का कलेक्शल कर लिया.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शल की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.
बता दें कि ये फिल्म 2016 में आई फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का सीक्वल है. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा की एंट्री हुई थी, जो की हैप्पी बनी थी.
सोनाक्षी सिन्हा को इस फिल्म के लिए ज्यादा अच्छे रिव्यू नहीं मिले. डायरेक्टर मुदस्सर अजीज को यह भी सुझाव दिया गया कि अच्छी फिल्मों का सीक्वल बनाना जरूरी नहीं होता. लेकिन इस फिल्म ने पहले पार्ट से ज्यादा कमाई की है.
'हैप्पी भाग जाएगी' में हैप्पी डायना पेंटी गलती से पाकिस्तान चली जाती हैं. वहीं 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' में दूसरी हैप्पी सोनाक्षी सिन्हा को न सिर्फ ढूंढने, बल्कि उसे बचाने की कहानी है. इस बार हैप्पी को पाकिस्तान में नहीं, बल्कि चीन में खोजा जा रहा है.
यह भी देखें: किसी भी जोक पर हंस लेते हैं तो ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ देख सकते हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)