डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' 2016 में आई 'हैप्पी भाग जाएगी' की सीक्वल है. ‘हैप्पी भाग जाएगी’ को लोगों ने काफी पसंद भी किया था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने धमाल मचाया था. उस फिल्म में डायना पेंटी ने लीड करेक्टर प्ले किया था. उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो शादी के दिन भागकर पाकिस्तान पहुंच जाती है. अभय देओल, अली फजल और डायना पेंटी की तिकड़ी ने लोगों को खूब एंटरटेन किया था. अब इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा 'हैप्पी' का किरदार निभा रही हैं.
इस बार फिल्म के राइटर और निर्देशक मुदस्सर अजीज ने हैप्पी को भगाकर पड़ोसी देश चीन पहुंचा दिया है. यहां कन्फ्यूजन में हैप्पी किडनैप हो जाती है.
अब फिल्म की बात.
पहली फिल्म में पाकिस्तान जाकर उसका मजाक बना रहे थे तो इस बार चीन जाकर उसका मजाक बना रहे पर. माका जू, फाक यू जैसे नाम आपको हंसाएंगे. शादी के लिए तरसते जिमी शेरगिल और पीयूष मिश्रा की उर्दू वाली काॅमेडी फिल्म में जान जरूर डालती है. सोनाक्षी सिन्हा ने अमृतसर की सिख लड़की का जोशीला किरदार निभाया है. फिल्म में सोनाक्षी के अपोजिट जस्सी गिल नजर आएंगे.
फर्स्ट हाफ में आपको कुछ हद तक हंसी आएगी. सेकेंड हाफ बोरिंग और काफी स्लो है. एक ही जोक पर कब तक हंसते रहेंगे!
फिल्म के ट्विस्ट एंड टर्न आपको हैरान कम परेशान ज्यादा करते हैं. हैप्पीनेस देखने जाएंगे, फिल्म मिलेगी हैप्पी-लेस. काॅमेडी कम और मेलोड्रामा ज्यादा लगेगी. बाबूजी की इज्जत, टूटा हुआ दिल जैसे एंगल जोक्स का मजा खत्म कर ही देते हैं. हैप्पी के साथ-साथ आप भी थिएटर से भागने की सोचेंगे. माइंडलेस काॅमेडी है.
‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ को मिलते हैं 5 में से 2.5 क्विंट.
कुछ और करने को न हो तो फिल्म देखी जा सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)