advertisement
इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. अक्षय कुमार-रितेश देशमुख की मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4', तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की 'सांड की आंख' और राजकुमार राव-मौनी रॉय की 'मेड इन चाइना'. तीनों ही फिल्में 25 अक्टूबर को रिलीज होंगी.
अक्षय कुमार के लीड वाली 'हाउसफुल 4' एक बड़ी और सफल फिल्म फ्रेंचाइजी है, और इस वीकेंड तीनों फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई की उम्मीद इसी फिल्म से है. बिजनेस एनालिस्ट, अतुल मोहन के मुताबिक, फिल्म पहले दिन '15 से 20 करोड़' के बीच कमाई कर सकती है.
डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी की 'सांड की आंख' को लेकर पॉजिटिव बज है. राजस्थान और उत्तर प्रदेश में फिल्म को पहले ही टैक्स-फ्री किया जा चुका है, वहीं ऐसी उम्मीद है कि रिलीज के आस-पास इसे दूसरे राज्यों में भी टैक्स-फ्री कर दिया जाए.
मोहन ने कहा, ''मेड इन चाइना' की पहले दिन कमाई 'सांड की आंख' से कम रहने की उम्मीद है.'
इन तीनों ही फिल्मों को साउथ से टक्कर मिलेगी. विजय और नयनतारा की 'बिगिल' और कार्ति की 'कैथी' भी 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. दोनों ही फिल्में तमिल और तेलुगू में रिलीज होंगी.
अतुल मोहन का कहना है कि साउथ में पहली पसंद यही होगी. उन्होंने कहा, 'सभी एग्जीबिटर्स की भी पहली पसंद यही फिल्में हैं. और इससे साउथ में 'हाउसफुल 4' और 'सांड की आंख' के कलेक्शन पर असर पड़ेगा.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)