Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हैदराबाद डॉक्टर मर्डर केस: अक्षय-फरहान ने की सख्त कार्रवाई की मांग

हैदराबाद डॉक्टर मर्डर केस: अक्षय-फरहान ने की सख्त कार्रवाई की मांग

कई सितारों ने महिला डॉक्टर के कथित रेप और फिर हत्या पर गुस्सा जाहिर किया है

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
कई सितारों ने महिला डॉक्टर के कथित रेप और फिर हत्या पर गुस्सा जाहिर किया है
i
कई सितारों ने महिला डॉक्टर के कथित रेप और फिर हत्या पर गुस्सा जाहिर किया है
(फोटो: IANS, इंस्टाग्राम)

advertisement

अक्षय कुमार, फरहान अख्तर, यामी गौतम, विजय देवरकोंडा समेत फिल्म जगत के कई सितारों ने हैदराबाद में महिला डॉक्टर के कथित रेप और फिर हत्या पर गुस्सा जाहिर किया है. सितारों ने महिला को न्याय दिलाने और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा कि इस तरह की वारदातें रुकनी चाहिए. अक्षय ने कहा, 'भले ये हैदराबाद हो या तमिलनाडु या रांची की लॉ स्टूडेंट, एक समाज के तौर पर नीचे गिरते जा रहे हैं. वीभत्स निर्भया कांड को सात 7 साल हो गए हैं लेकिन फिर भी हम वहीं हैं. हमें सख्त कानून की जरूरत है. इसे रोकना होगा.'

(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डायरेक्टर और एक्टर फरहान अख्तर ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने लिखा, 'उन लड़कों ने जो किया, वो एक रिमाइंडर है कि इन मामलों में न्याय न देकर हमने इस समाज को कैसे असुरक्षित बना दिया है.'

(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)

फरहान ने पूछा कि अगर इस मामले में आरोपी नाबालिग अगर दोषी पाया जाता है तो उसका क्या होगा? फरहान ने लिखा कि अगर कोई अपराध कर सकता है तो उसके परिणाम भी झेल सकता है.

(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)

'अर्जुन रेड्डी' के एक्टर विजय देवरकोंडा ने भी एक लंबे भावुक पोस्ट में लिखा कि कई बार उन्हें कॉल पर होना पड़ता है, क्योंकि उनके दोस्त या परिवार में से कोई असुरक्षित महसूस कर रहा होता है. देवरकोंडा ने कहा कि सभी को अपने घरों के लड़कों/पुरुषों की जिम्मेदारी लेनी होगी.

‘हम में से कितनों को ऐसा करना पड़ता है... ये सबसे डरावनी चीजों में से एक है. हमें अपने घरों में, अपने दोस्तों और अपने आसपास में लड़कों/पुरुषों की जिम्मेदारी लेनी होगी. किसी का गलत बिहेवियर देखें तो उसे ठीक करें, उसे समझाएं. और जो इंसानों की तरह बिहेव नहीं करते, उन्हें मानवाधिकार की कोई जरूरत नहीं है. इस मैसेज को आगे बढ़ाएं. हमारी जिंदगी सबसे जरूरी है. किसी भी मदद के लिए पुलिस को फोन करें.’
विजय देवरकोंडा, तेलुगू एक्टर

एक्टर यामी गौतम और रकुल प्रीत सिंह ने भी ट्वीट कर गुस्सा जाहिर किया है.

(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)
(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)

हैदराबाद के बाहरी इलाके में 27 नवंबर की रात टू-व्हीलर ठीक कराने का इंतजार कर रही एक महिला वेटनरी डॉक्टर की गैंगरेप के बाद जलाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Nov 2019,09:09 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT