Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जय भीम विवाद: एक्टर सूर्या को धमकी और पुलिस प्रोटेक्शन, क्यों बरपा है हंगामा?

जय भीम विवाद: एक्टर सूर्या को धमकी और पुलिस प्रोटेक्शन, क्यों बरपा है हंगामा?

PMK के जिला सचिव पलानीसामी ने एक्टर सूर्या पर हमला करने वाले को 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है

आशुतोष कुमार सिंह
बॉलीवुड
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Jai Bhim विवाद: एक्टर सूर्या को धमकी और पुलिस प्रोटेक्शन, हंगामा क्यों है बरपा ?</p></div>
i

Jai Bhim विवाद: एक्टर सूर्या को धमकी और पुलिस प्रोटेक्शन, हंगामा क्यों है बरपा ?

(फोटो- अलटर्ड बाई क्विंट)

advertisement

जहां एक तरफ क्रिटिकली और कमर्शियल रूप से सफल फिल्म ‘जय भीम’ (Jai Bhim) की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ फिल्म पर भावनाओं को “आहात” करने का आरोप लगाते हुए राजनीतिक सरगर्मी तेज है. आलम ये है कि पुलिस अत्याचारों की कहानी को सामने लाती इस फिल्म के एक्टर सूर्या (Suriya) को ही अब पुलिस प्रोटेक्शन की जरूरत पड़ गई है.

पट्टाली मक्कल कच्ची (PMK) के जिला सचिव पलानीसामी द्वारा अभिनेता पर हमला करने वाले को 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा के बाद चेन्नई के टी नगर में सूर्या के आवास पर पुलिस प्रोटेक्शन मुहैया कराई गई है. पलानीसामी पर पुलिस ने IPC की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

हंगामा क्यों है बरपा ?

नवंबर की शुरुआत में फिल्म के लॉन्च के बाद से इसने तमिल समाज में अकथनीय अत्याचारों और दमन से पीड़ित अनुसूचित जनजाति के कबीले, इरुलर जनजाति की कहानी सामने लाने के लिए क्रिटिक्स की खूब तारीफ बटोरी.

सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में एक इरुलर आदिवासी राजकन्नू की कहानी को दिखाया गया है जिसे एक पुलिस स्टेशन में पीट-पीट कर मार डाला गया था, क्योंकि वो एक ऐसा अपराध स्वीकार नहीं करता है जो उसने किया ही नहीं था.

लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद वन्नियार संगम समुदाय का कहना है कि फिल्म में उनकी प्रतिष्ठा को दाग लगाया. मालूम हो कि वन्नियार संगम तमिल समाज में दबदबे वाले वन्निया कुल के क्षत्रियों के लिए एक जाति समूह है. इसी जाति समूह की राजनीतिक बॉडी माने जाने वाली पट्टाली मक्कल कच्ची (PMK) ने जय भीम के निर्माताओं को कानूनी नोटिस दिया.

वन्नियार संगम की ओर से PMK के प्रवक्ता के. बालू ने 2डी एंटरटेनमेंट के सूर्या और उनकी पत्नी ज्योतिका, फिल्म के डायरेक्टर टीजे ज्ञानवेल और अमेजन प्राइम वीडियो को कथित तौर पर वन्नियार समुदाय को गलत तरीके से दिखने के लिए नोटिस भेजा है.

कहा गया कि आदिवासी राजकन्नू को प्रताड़ित करने वाले पुलिसकर्मी के कैरेक्टर को जानबूझकर वन्नियार जाति का दिखाया गया है.

इस संगठन ने नोटिस मिलने की तारीख से सात दिनों के भीतर निर्माताओं से बिना शर्त माफी और 5 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की है. PMK नेताओं ने ये भी दावा किया कि फिल्म में पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की गई है.

PMK के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबुमणि रामदास ने फिल्म के बारे में सवालों की एक सीरीज पोस्ट करते हुए एक लेटर लिखा. उन्होंने कहा कि उन्हें खबर मिल रही थी कि सूर्या द्वारा निर्मित 'जय भीम' वन्नियार समुदाय को ठेस पहुंचा रही है.

इसी बीच PMK के जिला सचिव पलानीसामी ने घोषणा की है कि एक्टर सूर्या के मयिलादुथुराई पहुंचने पर उनके ऊपर हमला करने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम मिलेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक्टर सूर्या ने रखा था अपना पक्ष

तमिल एक्टर सूर्या ने गुरुवार, 11 नवंबर को 'जय भीम' में वन्नियार समुदाय के चित्रण को लेकर PMK के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबुमणि रामदास द्वारा उनके खिलाफ की गई आलोचना का जवाब देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

अपने लेटर में सूर्या ने कहा कि फिल्म का मुख्य विषय यह था कि कैसे न्यायमूर्ति के चंद्रू जब एक वकील थे, तब उन्होंने सत्ता में रहने वालों के खिलाफ हाशिए के समुदायों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी और न्याय दिलाया.

सूर्या ने तमिल में लिखे इस लेटर में कहा कि "फिल्म के जरिए सत्ता में बैठे लोगों के खिलाफ सवाल उठाए गए हैं, इसे नाम वाली राजनीति में तब्दील नहीं किया जाना चाहिए और इसे हल्का किया जाना चाहिए. "

क्या पुलिस अत्याचार के सवाल को नकारना जायज ?

सवाल है कि भारत में जातिगत उत्पीड़न के सवालों से नजर फेरने की सहूलियत मिल सकती है या पुलिसिया अत्याचारों की सच्ची कहानियों से. अगर सरकारी आंकड़ों को ही सच मानें तो जय भीम जैसी तमाम कहानी नजर आएंगीं.

सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार पिछले 20 सालों में देशभर में पुलिस कस्टडी में मौत के 1,888 मामले दर्ज हुए हैं. इनमे पुलिसकर्मियों के खिलाफ 893 मामले दर्ज हुए हैं, 358 पुलिसकर्मियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है. लेकिन इनमे से केवल 26 पुलिसकर्मियों को ही दोषी ठहराया जा सका है.

इरुलर समुदाय के खिलाफ अत्याचारों का दस्तावेजीकरण

लेखक डेनियल सुकुमार का मानना है कि जय भीम अभी भी इरुलर समुदाय के खिलाफ अत्याचारों के मुख्यधारा के दस्तावेजीकरण का एकमात्र स्रोत बना हुआ है. अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करने वाले इन समुदायों की जीवन कहानियों का दस्तावेजीकरण करने के लिए केवल कुछ ही प्रयास किए गए हैं.

इयान कार्तिकेयन की डॉक्यूमेंट्री अदैयालम एक ऐसा उदाहरण है जो बताता है कि कैसे दक्षिणी राज्यों में कई ईंट कारखानों और चाय बागानों में बंधुआ मजदूरी के माध्यम से आदिवासी समुदायों का शोषण किया जाता है.

लेखक डेनियल सुकुमार ने क्विंट में लिखा कि ‘जय भीम’ को इसके निर्माण, इरुलर समुदाय का प्रतिनिधित्व करने और उनकी गरिमा को बनाए रखने में कुछ परेशानी हो सकती है, लेकिन यह एक ऐसी फिल्म नहीं है जिसे आदिवासी समुदायों के खिलाफ अत्याचार के बारे में बातचीत में अलग रखा जा सकता है.

उनका कहना है कि किसी दिन हमारे पास इरुलर समाज में से कोई होगा जो अपने समुदाय की ओर से बेहतर कहानियां साझा करेगा, लेकिन तब तक जय भीम हमारे विशेषाधिकार और जानबूझकर अज्ञानता पर सवाल उठाते हुए एक आईने के रूप में रहेगा, जिसके कारण ही ऐसे हजारों मानवाधिकारों का उल्लंघन हुआ. यह हमें हमेशा परेशान करेगा कि सेंगेनी और राजकन्नू की कहानी उन कई कहानियों में से एक है जिन्हें इसने सामने लाया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Nov 2021,07:51 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT