Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धर्म संसद और बुल्ली बाई पर PM की चुप्पी से स्तब्ध,ये सबका साथ है? जावेद अख्तर

धर्म संसद और बुल्ली बाई पर PM की चुप्पी से स्तब्ध,ये सबका साथ है? जावेद अख्तर

जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा कि "क्या यह सब सबका साथ है?"

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
<div class="paragraphs"><p>जावेद अख्तर का पीएम से सवाल</p></div>
i

जावेद अख्तर का पीएम से सवाल

null

advertisement

हाल ही में विवादों में आए धर्म संसद (Dharm Sansad) और बुल्ली बाई एप (Bulli Bai App) को लेकर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का बयान सामने आया है. उन्होंने ट्वीट किया कि हरिद्वार में हुई 'धर्म संसद' मे दी गई हेट स्पीच और 'बुली बाई' नाम से एक एप जहां सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों का दुरुपयोग किया गया उस पर बॉलीवुड की चुप्पी से 'स्तब्ध' हैं. जावेद अख्तर ने लिखा,

सौ महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी हो रही है, तथाकथित धर्म संसद हैं, जो सेना को, पुलिस और लोगों को लगभग 200 MLN भारतीयों के नरसंहार की की सलाह देते हैं. मैं खुद की और उन हर एक की चुप्पी से स्तब्ध हूं, विशेष रूप से पीएम की. क्या यह सब का साथ है?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले नसीरुद्दीन शाह ने भी हरिद्वार में हुई धर्म संसद पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और कहा था, “पहली प्रतिक्रिया क्रोध था. यहां जो हो रहा है वह मुसलमानों को असुरक्षित महसूस कराने के लिए एक संगठित प्रयास है.”

मामले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी के बारे में पूछे जाने पर नसीरुद्दीन शाह ने द वायर से कहा था, “वह वास्तव में परवाह नहीं करते हैं. कम से कम आप उन पर पाखंडी होने का आरोप तो नहीं लगा सकते कि वह किसी ऐसी चीज के लिए पछता रहे हैं, जिसकी उन्हें परवाह नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT