Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'बुल्ली बाई' ऐप मामले में एक संदिग्ध मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में: सूत्र

'बुल्ली बाई' ऐप मामले में एक संदिग्ध मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में: सूत्र

इस मामले में देशभर में कई एफआईआर (FIR) दर्ज की जा चुकी है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>बुल्ली बाई ऐप्प में मुंबई क्राइम ब्रांच ने की पहली गिरफ्तारी</p></div>
i

बुल्ली बाई ऐप्प में मुंबई क्राइम ब्रांच ने की पहली गिरफ्तारी

(फोटो- क्विंट)

advertisement

बुल्ली बाई (Bulli Bai) एप्प मामले में मुंबई (Mumbai) साइबर पश्चिमी क्षेत्र पुलिस स्टेशन में दर्ज एक शिकायत में मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. सूत्रों के अनुसार युवक को बैंगलोर से आगे की पूछताछ के लिए आज रात मुंबई लाया जाएगा.

बुल्ली बाई ऐप में मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाकर उनकी ऑनलाइन नीलामी (Online auction) की गयी थी. इस मामले में देशभर में कई एफआईआर (FIR) दर्ज की जा चुकी हैं.

यूपी और दिल्ली पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाने की यह हरकत 'सुल्ली डील्स' विवाद के लगभग छह महीने बाद सामने आई है. विशेष रूप से सुल्ली डील्स मामले में अपराधियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में दो एफआईआर की गई थी .

'सुल्ली' या 'सुल्ला' मुसलमानों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला अपमानजनक शब्द है, सबसे अधिक संभावना है कि 'बुल्ली' उसी का एक बदला हुआ रूप है.

'सुल्ली डील' विवाद में दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो FIR दर्ज की थीं. दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा 'सुल्ली डील' विवाद में दो अलग-अलग FIR दर्ज करने के पांच महीने बाद भी गिरफ्तारी या जांच में कोई प्रगति नहीं होने के कारण मामला लगभग ठप पड़ा हुआ है.

बुल्ली बाई पर भारी विवाद के बाद सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि अपराधी के अकाउंट को गिटहब ने ब्लॉक कर दिया है और पुलिस तथा कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी) मामले की जांच कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT