advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक 'PM Narendra Modi' का नाम रिलीज से पहले ही विवादों में घिरने लगा है. ताजा मामला फिल्म में दिए गए क्रेडिट सीन को लेकर है. लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने फिल्म के मेकर्स पर उनका नाम इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
दरअसल हुआ यूं कि फिल्म के क्रेडिट सीन में लिरिक्स में प्रसून जोशी और समीर के साथ-साथ जावेद अख्तर का भी नाम लिखा है. जावेद अख्तर का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कोई गाना नहीं लिखा है.
जावेद अख्तर के ट्वीट के बाद डायरेक्टर ओमंग कुमार और एक्टर विवेक ओबेरॉय, किसी की भी इसपर कोई सफाई नहीं आई है.
‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म का ट्रेलर बुधवार को होली पर रिलीज किया गया. विवेक ओबेरॉय फिल्म में नरेंद्र मोदी का रोल निभा रहे हैं. ट्रेलर में मोदी के बचपन से लेकर संन्यासी बनने और फिर आरएसएस से जुड़ने और पीएम बनने की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में कई संवेदनशील मुद्दों को भी दिखाया जाएगा, जैसे 2002 में हुए अक्षरधाम मंदिर में हमला, गुजरात दंगे और भारत-पाकिस्तान तनाव.
फिल्म में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोल में में मनोज जोशी हैं. कई हिट टीवी सीरियलों में काम कर चुकीं बरखा बिस्ट सेनगुप्ता पीएम की पत्नी जसोदा बेन के रोल में नजर आएंगी. एक्ट्रेस जरीना वहाब फिल्म में नरेंद्र मोदी की मां, हीराबेन मोदी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में मोदी के विरोधी के रोल के लिए प्रशांत नारायणन को सलेक्ट किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)