Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कंगना रनौत ने भाई की शादी में किया जमकर डांस, पहना खास लहंगा

कंगना रनौत ने भाई की शादी में किया जमकर डांस, पहना खास लहंगा

कंगना रनौत के छोटे भाई अक्षत ने की शादी

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
Twitter/Kangana
i
null
Twitter/Kangana

advertisement

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत के भाई अक्षत रनौत की शादी गुरुवार को राजस्‍थान के उदयपुर में धूमधाम से हुई. कंगना रनौत ने अपने छोटे भाई अक्षत की दुल्‍हन और अपनी भाभी रितु का जोरदार स्‍वागत किया. इस शादी की कुछ तस्‍वीरें कंगना ने खुद सोशल मीडिया पर साझा की हैं.

भाई की शादी में कंगना पर्पल और ग्रीन कलर के लहंगे में नजर आईं.इसके साथ ही उन्होंने बड़ा-सा मांग टीका, हैवी नेकलेस और बड़े-बड़े झुमके से अपने लुक को कम्प्लीट किया.ओवरऑल कंगना का लुक एकदम रॉयल लग रहा था.

Twitter/Kangana

कंगना ने अपनी भाभी का स्‍वागत करते हुए सोशल मीडिया पर ल‍िखा, 'हमारे पर‍िवार में तुम्‍हारा स्‍वागत है रितु.'

कंगना और उनकी बहन रंगोली लगातार इस शादी की कई तस्‍वीरें शेयर करती रहीं. कंगना ने भाई और भाभी की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए फैन्स से आशीर्वाद मांगा और लिखा, "प्यारे दोस्तों, मेरे भाई अक्षत और उसकी नई दुल्हन रितु को आशीर्वाद दें, आशा है कि वे अपने जीवन के इस नए चरण में शानदार साहचर्य पाएं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कंगना अपने परिवार में एक नए सदस्य के स्वागत को लेकर बेहद खुश लग रही थीं, कंगना ने अपने छोटे भाई की शादी में हर रस्म बहुत उत्सुकता से निभाई रंगोली ने भाई को मेंहदी लगाते हुए कंगना की एक फोटो साझा की.

Twitter/Rangoli

उन्होंने हाल ही में 'मेहंदी' समारोह से एक वीडियो भी साझा किया जिसमें वह अपनी बहन रंगोली चंदेल के साथ राजस्थान के एक लोकप्रिय लोक गीत केसरिया बालम में नाचती हुई नजर आईं.कंगना रनौत के इस वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते हुए नहीं थक रहे हैं.

कंगना शादी के हर फंक्शन में बेहद खूबसूरत लगीं और उनके आउटफिट की बहुत तारीफ हुई जिसके बारे में कंगना ने एक विडियो शेयर करते हुए लिखा,

‘सभी, जो भी मेरे लहंगे के बारे में पूछ रहे थे उन्हें बता दूं कि यह गुजराती बांधनी लहंगा है, जिसे बनाने में लगभग 14 महीने लग गए.’

वैसे तो कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश से आती हैं, लेकिन उनके परिवार का संबंध मेवाड़ से रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Nov 2020,07:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT