Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आखिर ट्विटर को बंद क्यों कराना चाहती हैं कंगना रनौत,लगा रहीं गुहार

आखिर ट्विटर को बंद क्यों कराना चाहती हैं कंगना रनौत,लगा रहीं गुहार

कंगना ने सरकार से ट्विटर को बंद करने की अपील की है

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
विवादित ट्वीट को लेकर कंगना की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक
i
विवादित ट्वीट को लेकर कंगना की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक
(फोटो: इंस्टाग्राम/कंगना रनौत टीम)

advertisement

बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो रिलीज करते हुए सरकार से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर को हटाने की मांग की है. विवादित ट्वीट को लेकर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है, जिसके बाद कंगना की तरफ से ये प्रतिक्रिया आई है. रंगोली ने "मुल्ला+सेक्युलर मीडिया" को मारने को लेकर ट्वीट किया था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी और सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्वीट को रिपोर्ट किया था.

इंस्टाग्राम पर रिलीज किए गए वीडियो में बहन का बचाव करते हुए कंगना ने कहा कि उन्हें लेकर झूठा दावा किया गया है. कंगना ने कहा,

“मेरी बहन ने साफ कहा था कि जो लोग पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स पर हमला कर रहे हैं, उन्हें गोली मार देनी चाहिए. लेकिन फराह खान अली, जो सुजैन जी की बहन हैं, प्रतिष्ठित निर्देशिका रीमा काटगी जी ने झूठा दावा किया कि रंगोली ने मुस्लिम जीनोसाइड के लिए कहा है. अगर कोई भी ऐसा ट्वीट मिलता है, तो मैं और रंगोली खुद सामने से आ कर माफी मांगेंगे. क्या वो ये कहना चाहती हैं कि हर मुस्लिम आतंकवादी है, हमारा ये मानना नहीं है.”

कंगना ने सरकार से ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई करने की भी अपील की. कंगना ने कहा कि इन प्लैटफॉर्म का दाना-पानी बंद होना चाहिए. उन्होंने कहा, "मुझे पता है देश अभी और चीजों से जूझ रहा है, लेकिन हमें कोई तरीका ढूंढना होगा इन्हें खत्म करने का और अपना खुद का प्लैटफॉर्म शुरू करना होगा."

कंगना रनौत रेसलर बबीता फोगाट के बचा में भी उतरीं, जिन्हें एक ट्वीट को लेकर धमकियां मिल रही हैं. फोगाट ने अपने एक ट्वीट में तबलीगी जमात पर देश में कोरोना वायरस फैलने का आरोप लगाया था.

“मैंने बबीता फोगाट का एक वीडियो देखा जिसमें उन्हें हैरेस किया जा रहा है. मैं केंद्र सरकार से फिर अपील करती हूं कि जब भी कोई राष्ट्रवाद के लिए आवाज उठाता है, उसे इस तरह से शोषित किया जाता है. आज अगर बबीता जी को कुछ भी होता है तो कोई राष्ट्रवाद आवाज नहीं उठेगी. उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए.”
कंगना रनौत, एक्टर

रंगोली चंदेल के खिलाफ सोशल मीडिया यूजर्स समेत फिल्ममेकर रीमा काटगी, एक्टर कुबरा सैत, ज्वेलरी डिजाइनर फराह खान अली ने ट्विटर को रिपोर्ट किया था, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए ट्विटर ने उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया है.

रंगोली चंदेल इससे पहले भी कई विवादों में रह चुकी हैं. एक समुदाय के खिलाफ ट्वीट करने से लेकर उन्होंने कई बॉलीवुड सितारों को ट्विटर पर निशाना बनाया है. तापसी पन्नू को कंगना की ‘सस्ती कॉपी’ कहने से लेकर वो दीपिका-आलिया की आलोचना कर चुकी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT