Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कंगना रनौत ने प्रेस क्लब,एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड को भेजा नोटिस

कंगना रनौत ने प्रेस क्लब,एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड को भेजा नोटिस

एक्ट्रेस कंगना रनौत गलती मानने के लिए तैयार नहीं दिख रही हैं

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत
i
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत
(फोटो:AP)

advertisement

एक पत्रकार के साथ तकरार के मामले में बालाजी टेलीफिल्म्स ने तो माफी मांग ली है. लेकिन एक्ट्रेस कंगना रनौत गलती मानने के लिए तैयार नहीं दिख रही हैं. अब कंगना रनौत ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड को लीगल नोटिस भेजा है. इस नोटिस में कंगना का कहना है कि पत्रकार जस्टिन राव का व्यवहार अन प्रोफेशनल है. राव का समर्थन कर प्रेस क्लब और एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ने अनैतिक और गैर-कानूनी काम किया है.

इससे पहले प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने इसी मामले में रनौत की निंदा करते हुए एक बयान जारी किया था. इस बयान में कंगना के व्यवहार को अस्वीकार्य बताया गया था.

(फोटो: ANI)

क्या है पूरा मामला?

कंगना ने 7 जुलाई को अपनी फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के गाने के लॉन्च कार्यक्रम के दौरान पीटीआई के पत्रकार जस्टिन राव से कहा था कि वह उन्हें “बदनाम करने के लिए अभियान” चला रहे हैं. इस दौरान कंगना ने राव पर अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के बारे में निगेटिव लिखने के आरोप भी लगाए थे. इसके बाद पत्रकार राव के साथ कंगना के व्यवहार को लेकर एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ने उनके बहिष्कार का फैसला किया है.

गिल्ड के सदस्यों ने एकता और कंगना से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा है. गिल्ड के सदस्यों ने एकता से कहा है कि जब तक कंगना 7 जुलाई की घटना के लिए माफी नहीं मांग लेतीं, तब तक कंगना के कार्यक्रमों का बहिष्कार जारी रहेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुंबई प्रेस क्लब ने भी किया कंगना के बहिष्कार का समर्थन

मुंबई प्रेस क्लब ने 12 जुलाई को कहा कि वो कंगना रनौत का बहिष्कार करने के एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड के फैसले का पूरी तरह समर्थन करता है. प्रेस क्लब के सदस्यों ने एक बयान में कहा कि वे रनौत की भाषा और मीडिया के प्रति उनके रवैये, खासकर पीटीआई के पत्रकार जस्टिन राव के साथ की गई बदसलूकी की कड़ी निंदा करते हैं.

इस बयान में कहा गया कि रनौत ने राव के सवाल पूछने से पहले ही उनपर हमला बोल दिया था. इसके साथ ही मुंबई प्रेस क्लब ने कहा है कि वह इस मामले की गहन जांच करेगा और इसे फिल्म निर्माताओं के अलग-अलग एसोसिएशन तक ले जाने पर विचार करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT