advertisement
फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने पिछले महीने बॉलीवुड के अपने दोस्तों के लिए एक पार्टी रखी थी, जिसका वीडियो सामने आने के बाद पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोप लगे थे. ड्रग पार्टी के आयोजन के आरोप पर आखिरकार डायरेक्टर ने चुप्पी तोड़ दी है. एक इंटरव्यू में करण ने बताया कि ड्रग पार्टी की अफवाह से वो काफी नाराज हैं.
फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में करण ने इन सभी आरोपों को 'बेबुनियाद और बकवास' बताया.
करण जौहर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसके बाद ये वायरल हो गया था. दिल्ली के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी आरोप लगाया था कि पार्टी में कुछ सितारे ड्रग लेते नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों ने ये भी कहा था विकी कौशल से जब कैमरा मूव करता है, तब वीडियो में ड्रग भी दिखता है.
इसपर करण जौहर ने कहा कि विकी कौशल उस समय डेंगी से ऊबर रहे थे और वो वहां बैठकर गर्म पानी पी रहे थे. ड्रग वाली बात पर जौहर ने कहा कि फर्श पर कोई पाउडर नहीं था.
करण ने कहा कि अगर अगली बार कोई उनपर इस तरह के आरोप लगाएगा, तो वो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
पूरे विवाद के बाद कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा आलोचना का शिकार हो रहे सितारों के बचाव में उतरे थे. पार्टी में देवरा की पत्नी और प्रोड्यूसर पूजा शेट्टी भी मौजूद थीं. देवड़ा ने मजिंदर सिंह सिरसा पर हमला बोलते हुए लिखा था कि उनकी पत्नी भी वहां मौजूद थीं (और वीडियो में भी दिख रही हैं). पार्टी में कोई भी ड्रग्स के नशे में नहीं था.
करण जौहर के वीडियो में डायरेक्टर शकुन बत्रा, दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, डायरेक्टर रोहित धवन, वरुण धवन, डायरेक्टर जोया अख्तर और अयान मुखर्जी, वरुण की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल, रणबीर कपूर, प्रोड्यूसर पूजा शेट्टी, शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत और रोहित धवन की पत्नी जान्हवी देसाई शामिल हुए थे.
(IANS के इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)