advertisement
66वें नेशनल अवॉर्ड में बेस्ट उर्दू फिल्म का अवॉर्ड एजाज खान की 'हामिद' को मिला. इस फिल्म के लिए हामिद का रोल प्ले करने वाले एक्टर तल्हा अर्शद रेशी को बेस्ट चाइल्ड एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है. हालांकि, इतना बड़ा अवॉर्ड जीतने की तल्हा को खबर तक नहीं है. फिल्म के डायरेक्टर एजाज खान के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में मौजूदा तनावपूर्ण और कर्फ्यू वाले माहौल के बीच, तल्हा तक ये खबर नहीं पहुंच पाई है.
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा होने के बाद, खान ने तल्हा से बात करने की भी कोशिश की थी, लेकिन कनेक्टिविटी बंद होने के कारण वो ऐसा नहीं कर पाए.
एजाज इस खुशी को तल्हा से नहीं बांट पाने से काफी दुखी हैं.
'हामिद' फिल्म अमीन भट्ट के प्ले 'फोन नंबर 786' का अटैप्टेशन है. ये कश्मीर के एक बच्चे की कहानी है, जिसे ये लगता है कि '786' अल्लाह का नंबर है. उसे एक फोन नंबर मिलता है, जिसपर कॉल कर वो एक अजनबी को अपना दोस्त बना लेता है. ये शख्स एक सीआरपीएफ जवान होता है. कहानी में कश्मीर की परेशानियों के बीच दोनों की दोस्ती दिखाई गई है. फिल्म में रसिका दुग्गल और विकास कुमार भी लीड रोल में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)