advertisement
लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही अलग-अलग चेहरों के चुनाव में उतरने के चर्चे शुरू हो जाते हैं. हाल ही में खबर आई थी कि एक्ट्रेस करीना कपूर खान आम चुनाव में भोपाल से उम्मीदवार बन सकती हैं.
करीना के चुनाव लड़ने की खबरों पर इस एक्ट्रेस ने खुद ही विराम लगा दिया है. उन्होंने स्टेटमेंट जारी कर इन खबरों का खंडन किया है.
उन्होंने कहा, 'इन रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है. मुझे इसके लिए किसी ने अप्रोच नहीं किया है. मेरी प्राथमिकता फिल्में हैं और वही रहेंगी.'
पटौदी परिवार की बहू और बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल करीना का नाम भोपाल संसदीय सीट के लिए चर्चाओं में आया था.
नेताओं का कहना है कि करीना का भोपाल में ससुराल है और वो पटौदी खानदान ताल्लुक रखती हैं. यही नहीं, युवाओं में उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है, इसलिए वो यंगस्टर्स के वोट हासिल कर पाएंगी.
करियर की बात करें, तो अक्षय कुमार संग करीना की फिल्म 'गुड न्यूज' इसी साल 6 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म में अक्षय-करीना कॉमेडी करते नजर आएंगी.
इसके बाद अगले साल करीना ड्रामा फिल्म 'तख्त' में दिखेंगी, जिसे करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं. 'तख्त' में करीना के अलावा आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, जान्हवी कपूर, विकी कौशल और भूमि पेडनेकर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)