Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ का दूसरा सीजन जल्द होगा रिलीज 

‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ का दूसरा सीजन जल्द होगा रिलीज 

इससे पहले सनी लियोनी की बायोपिक की सीरीज का पहला सीजन ‘करनजीत कौर:द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी Zee5 पर आ चुका है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
सनी लियोनी 
i
सनी लियोनी 
(फोटो: IANS)

advertisement

‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' की सीजन 1 की सफलता के साथ प्रोड्यूसर्स अब वेब सीरीज का दूसरा सीजन लाने जा रहे हैं. इससे पहले सनी लियोनी ने कहा था कि वह अपने पूरे जीवन को इस मंच पर प्रदर्शित करने के लिए कितना डर गई थीं. हालांकि अब वह वेब सीरीज पर दर्शकों की प्रतिक्रिया से बहुत खुश हैं.

सनी ने दूसरे सीजन का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया है, जो उनकी शादी के बाद और उनके एडल्ट स्टार बनने के सफर को दिखाता है. सनी ने शेयर करते हुए लिखा है कि "जिस यात्रा का आप सभी इंतजार कर रहे थे!! करणजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन का ट्रेलर पेश करते हैं, 18 सितंबर को इसका प्रीमियर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'करणजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' का टेलीकास्ट 28 सितंबर से होगा.आपको बता दें कि इससे पहले सनी लियोनी की बायोपिक की सीरीज का पहला सीजन 'करनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' Zee5 पर आ चुका है. ये 10 एपिसोड की सीरीज थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.

यही नहीं इससे पहले नेटफ्लिक्स पर भी 2016 में सनी लियोनी पर एक डॉक्यूमेंट्री आ आई थी, जिसका नाम था - ‘मोस्टली सनी’.

क्या है पहली सीरीज में

सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक सिक्ख लड़की कनाडा और यूनाइडेट स्टेट्स में रहती है और पॉर्न स्टार बनती है. इसके बाद उसके रास्ते बॉलीवुड की तरफ मुड़ जाते हैं. आदित्य दत्त की डायरेक्शन में बनी इस बायोपिक में खुद सनी लियोनी ने एक्ट किया है. सीरीज के पहले सीजन में सनी के 2003 से 2013 के सफर को दिखाया गया है.

रिव्यू: सनी लियोनी की जिंदगी की अनसुनी दास्तान हैं ‘करनजीत कौर’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Aug 2018,01:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT